Akash-Shloka की केमिस्ट्री बनी चर्चा का विषय! स्टेज पर गाया Shloka ने गाना, Akash की मोहब्बत भरी नजरों ने मचा दी धूम

Akash Ambani और Shloka Mehta की लव स्टोरी किसी फिल्मी कहानी से कम नहीं है। दोनों की दोस्ती स्कूल के दिनों से शुरू हुई थी और धीरे धीरे यह दोस्ती प्यार में बदल गई। आकाश ने श्लोका से अपने दिल की बात कहने में वक्त लिया लेकिन जब बात कही तो फिर पीछे मुड़कर नहीं देखा।
सालों की डेटिंग के बाद रचाई शादी
दोनों ने लंबे समय तक एक-दूसरे को डेट किया और फिर साल 2019 में शादी के बंधन में बंधे। यह शादी मुंबई में बेहद भव्य तरीके से हुई जिसमें देश और दुनिया की नामी हस्तियां शामिल हुईं। शादी के बाद दोनों की जिंदगी में दो नन्हें मेहमान पृथ्वी और वेदा ने जन्म लिया और अब यह जोड़ी एक खुशहाल परिवार के रूप में जानी जाती है।
View this post on Instagram
स्टेज पर श्लोका की आवाज और आकाश की मोहब्बत
हाल ही में एक वीडियो वायरल हुआ है जिसमें श्लोका एक शादी समारोह में स्टेज पर गाना गा रही हैं। उनके पति आकाश मुस्कुराते हुए उनके पास खड़े हैं और कभी उनके कान में कुछ कहते हैं तो कभी प्यार भरी नजरों से देखते हैं। यह वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है और लोग इस जोड़ी की केमिस्ट्री की तारीफ कर रहे हैं।
फैंस बोले ऐसा पति हर किसी को मिले
इस वीडियो पर फैंस की प्रतिक्रियाएं आ रही हैं और लोग आकाश की तारीफों के पुल बांध रहे हैं। किसी ने लिखा कि ऐसा पति सबको मिले तो किसी ने दोनों को अपना फेवरेट कपल बताया। कई यूजर्स ने रेड हार्ट इमोजी के साथ इस जोड़ी पर अपना प्यार जताया। यह पहली बार नहीं है जब आकाश का प्यार लोगों को नजर आया हो इससे पहले भी कई ऐसे मौके आ चुके हैं।
हर मौके पर श्लोका के साथ नजर आते हैं आकाश
आकाश अंबानी हमेशा अपने प्यार को खुलकर जाहिर करते हैं। चाहे वह कोई पारिवारिक फंक्शन हो या कोई पब्लिक इवेंट या फिर कोई ट्रिप वे हमेशा श्लोका के साथ हाथ थामे नजर आते हैं। उनका यह अंदाज फैंस को बहुत पसंद आता है और यही बात इस कपल को सबसे खास बनाती है।