देश

Raja Raghuvanshi Case: सोनम समेत पांच आरोपी अब कोर्ट के कटघरे में पुलिस करेगी पेश! अब शिलॉन्ग कोर्ट में होगा अगला फैसला

Raja Raghuvanshi Case: इंदौर के कारोबारी राजा रघुवंशी की हत्या के मामले में पुलिस अब सभी आरोपियों को कोर्ट में पेश करने जा रही है। इस केस में पांच आरोपी, जिनमें राजा की पत्नी सोनम रघुवंशी भी शामिल है, फिलहाल पुलिस रिमांड पर थे। शिलॉन्ग पुलिस ने इन्हें आठ दिन की रिमांड पर लिया था जो अब खत्म हो चुकी है। ऐसे में पुलिस दोबारा सभी आरोपियों को कोर्ट में पेश करेगी। माना जा रहा है कि पुलिस एक बार फिर से रिमांड बढ़ाने की मांग कर सकती है ताकि आगे की पूछताछ और सबूत जुटाने का काम हो सके। अगर कोर्ट को पुलिस की दलीलें सही लगती हैं तो रिमांड की अवधि को और बढ़ाया जा सकता है।

हनीमून के बहाने रची गई हत्या की साजिश

राजा रघुवंशी की शादी को महज दो हफ्ते हुए थे जब वह अपनी पत्नी सोनम के साथ हनीमून पर शिलॉन्ग गए थे। लेकिन 23 मई को अचानक दोनों लापता हो गए। शुरुआत में पुलिस इस मामले को लापता व्यक्ति का मामला मान रही थी और दोनों की तलाश कर रही थी। लेकिन 2 जून को जब राजा की लाश एक गहरी खाई से बरामद हुई तो इस मामले ने नया मोड़ ले लिया। इसके बाद सोनम की तलाश तेज कर दी गई और आखिरकार वह उत्तर प्रदेश के गाज़ीपुर में पुलिस के सामने आत्मसमर्पण करती नजर आई। सोनम के साथ-साथ हत्या में शामिल दो और आरोपियों को भी गिरफ्तार किया गया।

Raja Raghuvanshi Case: सोनम समेत पांच आरोपी अब कोर्ट के कटघरे में पुलिस करेगी पेश! अब शिलॉन्ग कोर्ट में होगा अगला फैसला

साजिश की परतें खुलीं तो चौंक उठी पुलिस

जब पुलिस ने सोनम और उसके साथियों से पूछताछ की तो जो कहानी सामने आई वो किसी फिल्मी पटकथा से कम नहीं थी। सोनम ने अपने प्रेमी राज कुशवाहा के साथ मिलकर अपने पति की हत्या की साजिश रची थी। दोनों ने मिलकर तीन लोगों को हत्या के लिए हायर किया था। एक-एक कर इन सभी को गिरफ्तार कर लिया गया। राज कुशवाहा को इंदौर से और पांचवें आरोपी को सागर से पकड़ा गया। पूछताछ के दौरान आरोपियों ने कबूल किया कि उन्होंने पहले तीन बार राजा को मारने की कोशिश की थी। एक बार गुवाहाटी के पास, दूसरी बार नॉन्गरियाट और फिर वेसाडॉन्ग वॉटरफॉल्स के पास। लेकिन हर बार वो नाकाम रहे। आखिरकार चौथी कोशिश में उन्होंने राजा की हत्या कर दी।

सबूत जुटाने में जुटी है पुलिस

राजा की हत्या में दो बड़े ‘दाव’ (गांडी जैसे बड़े चाकू) का इस्तेमाल किया गया था। पुलिस ने इनमें से एक हथियार को बरामद कर लिया है लेकिन दूसरा दाव अब तक नहीं मिला है। आरोपियों ने बताया कि दूसरा हथियार उसी खाई में फेंका गया है जहां राजा की लाश मिली थी। अब पुलिस उस जगह जाकर सीन को रिक्रिएट कर रही है ताकि हत्या की सही कहानी सामने लाई जा सके। पुलिस इस बात की भी जांच कर रही है कि हत्या की योजना कब और कैसे बनाई गई और इसमें किन-किन लोगों ने सहयोग किया। इसके साथ ही आरोपी सोनम और उसके प्रेमी के बीच की बातचीत, मोबाइल लोकेशन और बाकी डिजिटल सबूतों को भी खंगाला जा रहा है ताकि कोर्ट में मजबूत केस पेश किया जा सके।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button