Raja Raghuvanshi Murder Case: राजा रघुवंशी केस में बड़ा खुलासा! चार बार बनाई गई थी हत्या की स्क्रिप्ट, चौथी बार म दिया अंजाम

Raja Raghuvanshi Murder Case: इस हत्याकांड की जांच जैसे जैसे आगे बढ़ रही है वैसे वैसे नए खुलासे हो रहे हैं। अब तक की सबसे बड़ी जानकारी यह है कि इस पूरे मामले का मास्टरमाइंड सोनम नहीं बल्कि उसका प्रेमी राज कुशवाहा है। पूरी साजिश राज ने रची और सोनम ने उसका साथ दिया।
हत्या नहीं थी सुपारी किलिंग बल्कि था दोस्ती का ‘एहसान’
जांच में यह साफ हो गया है कि राजा की हत्या किसी सुपारी किलर से नहीं करवाई गई थी। दरअसल इस हत्या में शामिल लोग राज कुशवाहा के दोस्त थे। उनमें से एक उसका चचेरा भाई भी था। उन्होंने यह काम राज के कहने पर ‘एहसान’ में किया।
पहले सोनम को खत्म करने की थी योजना फिर बना राजा को मिटाने का प्लान
पुलिस को जानकारी मिली है कि फरवरी में राज ने सोनम को ही रास्ते से हटाने का प्लान बनाया था। कभी उसे नदी में फेंकने की बात थी तो कभी उसकी स्कूटी जलाकर किसी और की लाश को सोनम की बताने की तैयारी थी। दोनों ही योजनाएं असफल रहीं और मई में सोनम की राजा से शादी हो गई।
सोहरा में बना अंतिम प्लान और अंजाम तक पहुंची साजिश
शादी के बाद सोनम और राजा कामाख्या देवी के दर्शन को निकले। 19 मई को राज के तीन दोस्त गुवाहाटी पहुंचे लेकिन गुवाहाटी में हत्या की योजना फेल हो गई। इसके बाद सोहरा में प्लान बना और सोनम पार्किंग में इन सभी से मिली। फिर राजा की हत्या कर दी गई और शव को खाई में फेंक दिया गया।
भागने की रणनीति और झूठी किडनैपिंग की कहानी
हत्या के बाद सोनम ने अपने खून से सने कपड़े बदले और एक बुरका पहनकर टैक्सी से गुवाहाटी पहुंची। वहां से वह सिलीगुड़ी और फिर पटना के रास्ते इंदौर पहुंची। जब पुलिस को सुराग मिला और एक आरोपी पकड़ा गया तो राज ने सोनम को नया ड्रामा करने को कहा और झूठी अपहरण की कहानी सुनाने को कहा।