Bhopal MANIT: आलू के पराठे और सब्जी से छात्रों को हुआ फूड पॉइजनिंग! 15 की हालत गंभीर

Bhopal MANIT: भोपाल के मौलाना आजाद नेशनल इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी यानी मैनिट में शनिवार की शाम एक पार्टी के बाद अचानक 40 छात्रों की तबीयत बिगड़ गई. उन्हें जल्दी से शारदा अस्पताल में भर्ती कराया गया. इनमें से 15 छात्रों की हालत काफी गंभीर थी और उन्हें आईसीयू में रखा गया.
आलू बना बीमारी की वजह
बताया जा रहा है कि छात्रों ने पहले आलू का पराठा खाया और फिर दोपहर को आलू की सब्जी दी गई. कुछ ही समय बाद छात्रों को उल्टी दस्त और पेट दर्द होने लगा. एक के बाद एक छात्रों की हालत बिगड़ने लगी और सभी को तुरंत अस्पताल ले जाया गया.
#WATCH | Bhopal, Madhya Pradesh | On a large number of students falling ill after eating food in the hostel of Maulana Azad National Institute of Technology Bhopal, Sharda Hospital owner Umesh Sharda said, "Everyone had the same complaint of vomiting, diarrhoea and fever. Around… pic.twitter.com/tXdGrd2WM6
— ANI (@ANI) April 14, 2025
डॉक्टर ने दी सेहत की जानकारी
शारदा अस्पताल के एमडी डॉ उमेश शारदा ने बताया कि छात्रों को फूड पॉइजनिंग के लक्षणों के साथ भर्ती किया गया था. इलाज के बाद अब उनकी तबीयत में सुधार है और सोमवार को उन्हें अस्पताल से छुट्टी दी जाएगी. अभी सभी की हालत स्थिर है.
फूड सेफ्टी टीम हुई एक्टिव
जैसे ही छात्रों के बीमार होने की खबर मिली भोपाल प्रशासन भी तुरंत सक्रिय हो गया. फूड सेफ्टी विभाग ने हॉस्टल मेस का निरीक्षण किया और 6 खाद्य सामग्री के सैंपल लिए. इनमें चावल आटा बेसन दाल पनीर की सब्जी और अरहर शामिल हैं. अब जांच रिपोर्ट का इंतजार है.
मेस में नहीं मिली गंदगी
जांच के दौरान फूड डिपार्टमेंट को मेस में कोई गंदगी नहीं मिली. खाना साफ दिख रहा था लेकिन फूड पॉइजनिंग की असली वजह क्या थी यह जांच के बाद ही सामने आएगा. अब सवाल यह उठ रहा है कि अगर खाना साफ था तो 40 छात्र एक साथ कैसे बीमार हुए.