Kajol का अब तक का सबसे डार्क किरदार? ‘MAA’ में दिखेगा रूह कंपा देने वाला ट्विस्ट

बॉलीवुड की मशहूर अभिनेत्री Kajol अब डर की दुनिया में कदम रखने जा रही हैं। उनकी अगली फिल्म ‘मां’ 27 जून को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है। यह फिल्म एक हॉरर कहानी पर आधारित है जिसमें खौफ का माहौल होगा। दर्शकों को इस फिल्म से एक अलग ही अनुभव मिलने वाला है।
फिल्म ‘शैतान’ जैसी कहानी की झलक
फिल्म ‘मां’ की कहानी में फिल्म ‘शैतान’ की झलक मिलती है जिसमें अजय देवगन ने अपनी बेटी को मौत से बचाने के लिए जद्दोजहद की थी। वहीं शैतान में आर माधवन ने खलनायक का किरदार निभाया था। अब ‘मां’ में भी इसी दुनिया से जुड़े डरावने पलों को दिखाया जाएगा जो दर्शकों को बांधे रखेगा।
View this post on Instagram
काजोल ने किया कैमियो की अटकलों पर जवाब
प्रमोशन के दौरान काजोल से पूछा गया कि क्या इस फिल्म में अजय देवगन या आर माधवन नजर आएंगे। इस पर काजोल ने मुस्कराते हुए कहा कि काश आपने यह सुझाव शूटिंग से पहले दिया होता तो शायद हम ये कैमियो कर ही लेते। फिलहाल इन दोनों स्टार्स का फिल्म में कोई रोल नहीं है।
विशाल फुरिया का निर्देशन और दमदार कलाकार
इस फिल्म का निर्देशन कर रहे हैं विशाल फुरिया और कहानी लिखी है सैविन क़ाद्रस ने। फिल्म को प्रोड्यूस कर रहे हैं अजय देवगन, ज्योति देशपांडे और कुमार मंगत पाठक। इस प्रोजेक्ट को जियो स्टूडियोज और देवगन फिल्म्स मिलकर प्रस्तुत कर रहे हैं। फिल्म में काजोल के साथ कई दमदार कलाकार भी नजर आएंगे।
कई भाषाओं में रिलीज और जबरदस्त संगीत
फिल्म ‘मां’ को हिंदी के साथ साथ तमिल तेलुगू और बांग्ला भाषा में भी रिलीज किया जाएगा। फिल्म का संगीत हर्ष उपाध्याय रॉकी खन्ना और शिव मल्होत्रा ने तैयार किया है। कलाकारों की सूची में रोनित रॉय इंद्रनील सेनगुप्ता जितिन गुलाटी गोपाल सिंह और कई युवा चेहरे शामिल हैं।