Virat Kohli का 2018 का ट्वीट फिर बना सुर्खियों का कारण! मार्करम के शतक ने जगा दी पुरानी यादें

Virat Kohli: वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2025 का फाइनल मैच लॉर्ड्स के ऐतिहासिक मैदान में खेला जा रहा है। इस मुकाबले में साउथ अफ्रीका के बल्लेबाज एडेन मार्करम ने दूसरी पारी में शानदार बल्लेबाज़ी करते हुए शतक जड़ दिया है। उनकी यह पारी टीम को जीत के बेहद करीब ले आई है।
विराट कोहली का सात साल पुराना ट्वीट वायरल
एडेन मार्करम के शतक के बाद सोशल मीडिया पर विराट कोहली का 2018 का एक पुराना ट्वीट वायरल हो गया है। उस ट्वीट में कोहली ने लिखा था कि मार्करम की बल्लेबाज़ी देखना किसी सौंदर्य अनुभव से कम नहीं है। यह ट्वीट उस समय किया गया था जब साउथ अफ्रीका ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ केपटाउन में टेस्ट मैच खेला था।
💯💯#WTC25 #WtcFinal2025 pic.twitter.com/qyATJJ0X4z
— Punjab Kings (@PunjabKingsIPL) June 13, 2025
मार्करम ने दिखाया दमखम
फाइनल मैच की पहली पारी में मार्करम कुछ खास नहीं कर सके लेकिन दूसरी पारी में उन्होंने जबरदस्त वापसी की। उन्होंने न सिर्फ शतक जड़ा बल्कि कप्तान बावुमा के साथ मिलकर 143 रनों की शानदार साझेदारी भी की। तीसरे दिन का खेल खत्म होने तक अफ्रीका ने दो विकेट पर 213 रन बना लिए थे और जीत से सिर्फ 69 रन दूर है।
मैच का अब तक का हाल
इस रोमांचक मुकाबले में साउथ अफ्रीका ने टॉस जीतकर पहले ऑस्ट्रेलिया को बल्लेबाज़ी के लिए बुलाया। ऑस्ट्रेलिया ने पहली पारी में 213 रन बनाए। जवाब में अफ्रीका की टीम 138 रनों पर ढेर हो गई। लेकिन दूसरी पारी में मार्करम और बावुमा ने टीम को वापसी दिला दी और अब जीत की उम्मीद बंध गई है।
विराट की तारीफ से मिली मान्यता
मार्करम की बल्लेबाज़ी को विराट कोहली की तारीफ मिलना अपने आप में बहुत बड़ी बात मानी जाती है। जिस अंदाज़ में उन्होंने शॉट लगाए और मैदान पर अपनी उपस्थिति दर्ज कराई उसने हर किसी को प्रभावित किया। कोहली के पुराने ट्वीट का दोबारा वायरल होना ये साबित करता है कि सच्ची प्रतिभा समय के साथ और निखरती है।