मनोरंजन

Abhishek Kumar: ‘बेइज्जती करके बनाई दौलत’– गोविंदा के भांजे पर एक्स बिग बॉस स्टार का सनसनीखेज आरोप!

Abhishek Kumar: बिग बॉस 16 में अभिषेक कुमार और समर्थ जुरेल के बीच जबरदस्त झगड़े देखने को मिले थे। शो में दोनों की दुश्मनी इतनी तीखी थी कि दर्शकों को लगा कि यह बाहर भी जारी रहेगी। लेकिन अब जब दोनों ‘लाफ्टर शेफ’ शो में एक साथ नजर आ रहे हैं तो इनकी दोस्ती देखकर सब हैरान हैं।

‘लाफ्टर शेफ’ में बनी हिट जोड़ी

अभी अभिषेक और समर्थ ‘लाफ्टर शेफ’ सीजन 2 में साथ नजर आ रहे हैं और इनकी जोड़ी को दर्शक खूब पसंद कर रहे हैं। शो में दोनों के बीच की केमिस्ट्री और मस्ती लोगों को खूब हँसा रही है। उनके साथ कृष्णा अभिषेक भी हैं जो अक्सर दोनों के साथ मजाक करते नजर आते हैं।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Bharti Siingh (@bharti.laughterqueen)

अभिषेक ने सुनाई संघर्ष की कहानी

हाल ही में अभिषेक ने एक इंटरव्यू में अपनी यात्रा के बारे में बात की। उन्होंने बताया कि पहले लोग उन्हें ताने मारते थे जो उन्हें बहुत बुरा लगता था। वे कहते हैं कि हम दोनों वैसे नहीं थे जैसे लोग सोचते हैं। फिर उन्हें लगा कि अगर थिएटर कर सकते हैं तो यह भी कर सकते हैं।

कृष्णा की लाइफ से मिली प्रेरणा

अभिषेक ने मजाक में कहा कि उन्होंने देखा कि कृष्णा भाई तो गालियां खा खा कर बीस बीस घर बना चुके हैं और दस दस गाड़ियां खरीद चुके हैं। तो हमने भी सोचा कि चलो इस लाइन में उतर जाते हैं। यह बात उन्होंने हँसते हुए कही लेकिन इसके पीछे एक गहरी सच्चाई छिपी है।

इशा मलवीय से जुड़ा झगड़ा अब बन गया रिश्ता

अभिषेक ने यह भी बताया कि शो से बाहर आने के बाद उन्होंने समर्थ से माफी मांगी थी और वहीं से दोनों की दोस्ती की शुरुआत हुई। अब दोनों साथ में छुट्टियां मनाते हैं और एक दूसरे का साथ एंजॉय करते हैं। इनका झगड़ा इसलिए हुआ था क्योंकि दोनों ने कभी इशा मलवीय को डेट किया था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button