Uber app: अब टिकट काउंटर नहीं Uber ऐप देगा मेट्रो की एंट्री जानिए कैसे बदलेगा आपका सफर का अनुभव

Uber app: अगर आप मेट्रो में सफर करते हैं तो अब टिकट खरीदने का तरीका और आसान होने वाला है। Uber अब अपने ऐप पर मेट्रो टिकट की सुविधा देने जा रहा है। फिलहाल यह सेवा दिल्ली मेट्रो में शुरू हो चुकी है और आने वाले समय में यह तीन और शहरों में शुरू होगी।
दिल्ली मेट्रो से हुई शुरुआत
Uber ने यह सेवा सबसे पहले दिल्ली में शुरू की है जहां अब यूज़र अपने Uber ऐप से ही मेट्रो यात्रा की प्लानिंग कर सकेंगे। वे QR कोड आधारित टिकट भी खरीद सकेंगे और मेट्रो की रियल टाइम जानकारी भी मिल सकेगी। इससे यात्रियों को काफी सुविधा होगी और समय की भी बचत होगी।
ONDC नेटवर्क से मिला टेक्नोलॉजी का साथ
ONDC के कार्यकारी सीईओ विभोर जैन ने इसे भारत की डिजिटल सुविधा को बढ़ाने की दिशा में एक अहम कदम बताया है। Uber के इस फैसले से सार्वजनिक परिवहन की सुविधा अब एक ऐप में और भी सरल तरीके से मिल सकेगी। डिजिटल इंफ्रास्ट्रक्चर को इससे नई ताकत मिलेगी।
अब B2B लॉजिस्टिक्स भी होगी Uber से
Uber ने यह भी घोषणा की है कि वह जल्द ही ONDC नेटवर्क के ज़रिए B2B लॉजिस्टिक्स सुविधा भी लॉन्च करेगा। इसका मतलब यह है कि अब बिजनेस मालिक बिना खुद के वाहनों के Uber की डिलीवरी सेवाओं का फायदा ले सकेंगे। यह व्यवस्था पूरी तरह ऑन डिमांड होगी।
भारत में डिजिटल बदलाव का हिस्सा बना Uber
Uber ने बताया कि यह भारत के डिजिटल सार्वजनिक ढांचे के साथ उसका पहला ऐसा जुड़ाव है। यह कदम Uber के सीईओ दारा खोसरोशाही के भारत दौरे के दौरान हुए समझौते का हिस्सा है जिसमें Uber ने भारत के डिजिटल सार्वजनिक प्रोजेक्ट्स के साथ मिलकर काम करने की बात कही थी।