IPL 2025: 18 साल में तीसरी बार कमाल कर गई पंजाब किंग्स अब फाइनल की तैयारी तेज

IPL 2025: इस बार के आईपीएल में पंजाब किंग्स का प्रदर्शन कमाल का रहा है। श्रेयस अय्यर की कप्तानी में टीम ने शानदार खेल दिखाया है। इतना ही नहीं टीम ने प्लेऑफ में अपनी जगह भी पक्की कर ली है। यह उपलब्धि इसलिए भी खास है क्योंकि 18 साल में यह केवल तीसरी बार हुआ है।
तीसरी बार प्लेऑफ में पहुंची पंजाब की टीम
पंजाब किंग्स के कप्तान श्रेयस अय्यर अब उन कप्तानों की लिस्ट में शामिल हो गए हैं जिन्होंने अपनी टीम को प्लेऑफ तक पहुंचाया है। साल 2008 में जब पहली बार आईपीएल हुआ था तब टीम की कप्तानी युवराज सिंह के हाथों में थी और तब भी टीम प्लेऑफ में पहुंची थी। इसके बाद 2014 में जॉर्ज बेली की कप्तानी में टीम फाइनल तक भी गई लेकिन खिताब जीत नहीं सकी थी।
एक दशक बाद फिर से नई उम्मीदे
अब पूरे दस साल के लंबे इंतजार के बाद पंजाब की टीम ने एक बार फिर प्लेऑफ में एंट्री की है। यानी श्रेयस अय्यर तीसरे ऐसे कप्तान बन गए हैं जिन्होंने टीम को टॉप 4 में पहुंचाया है। अब उनके पास वो इतिहास रचने का मौका है जो पंजाब कभी नहीं कर पाया यानी टीम को चैंपियन बनाना।
पुराने दाग धोने का सही मौका
पंजाब किंग्स आईपीएल की उन चुनिंदा टीमों में है जो पहले सीजन से खेल रही है लेकिन एक बार भी खिताब नहीं जीत सकी। इस बार टीम ने जो खेल दिखाया है वह यह साबित करता है कि अब वक्त आ गया है जब पंजाब की ट्रॉफी से झोली भर सकती है।
नंबर वन पर पहुंचने की तैयारी
अभी पंजाब की टीम अंक तालिका में तीसरे स्थान पर है लेकिन टीम की कोशिश रहेगी कि लीग स्टेज खत्म होने से पहले पहले नंबर पर पहुंच जाए। ऐसा होने पर फाइनल में पहुंचने का मौका ज्यादा होता है। क्योंकि टॉप पर रहने वाली टीम अगर पहला प्लेऑफ हार भी जाए तो दूसरा मौका जरूर मिलता है।