मनोरंजन

Akshay kumar का रिएक्शन देख ट्विंकल हंस पड़ीं पर बेटी को बचाना रहा मिशन

Akshay kumar अपनी फैमिली को लेकर एक बार फिर छुट्टियों पर निकल पड़े हैं। मंगलवार को मुंबई एयरपोर्ट पर उनकी पत्नी ट्विंकल खन्ना और बेटी नितारा के साथ उनकी मौजूदगी देखी गई। जैसे ही तीनों पहुंचे तो वहां मौजूद पैपराजी ने उन्हें कैमरे में कैद करना शुरू कर दिया। अक्षय अपनी बेटी की तस्वीरें खींचने से बचाने की पूरी कोशिश करते नजर आए।

नितारा को कैमरे से बचाने की कोशिश

जैसे ही पैपराजी तस्वीरें लेने लगे ट्विंकल ने तुरंत नितारा को दूसरी ओर जाने का इशारा किया। लेकिन एक फोटोग्राफर नितारा की फोटो लेने के लिए थोड़ा पास आ गया। तभी अक्षय कुमार ने तुरंत एक्शन लिया और बड़ी ही शालीनता से उस फोटोग्राफर को पीछे किया। यह पूरा दृश्य कैमरे में रिकॉर्ड हो गया और अब सोशल मीडिया पर वायरल है।

Akshay kumar का रिएक्शन देख ट्विंकल हंस पड़ीं पर बेटी को बचाना रहा मिशन

 ट्विंकल की मुस्कान और अक्षय का स्टाइल

अक्षय की इस रिएक्शन पर ट्विंकल खन्ना मुस्कुरा दीं और वहां मौजूद लोगों के चेहरे पर भी हल्की सी मुस्कान आ गई। अक्षय ने फिर थोड़ी देर रुककर फोटोग्राफरों को पोज भी दिए। इस दौरान उनका लुक काफी कैजुअल था। उन्होंने ग्रे स्वेटशर्ट, ब्लैक ट्राउजर और व्हाइट स्नीकर्स पहने थे। वहीं ट्विंकल ब्लू ब्लेजर और डेनिम लुक में काफी एलिगेंट नजर आईं। नितारा पिंक श्रग और डेनिम में बेहद प्यारी लगीं।

 प्राइवेट लाइफ को लेकर सतर्क है ये फैमिली

अक्षय और ट्विंकल हमेशा अपनी बेटी को मीडिया से दूर रखते हैं। वे दोनों चाहते हैं कि नितारा सामान्य बचपन जिए और अनचाहे कैमरों की नजर से दूर रहे। यही कारण है कि वह ज्यादातर मौकों पर बेटी को छिपाकर रखते हैं लेकिन इस बार कैमरे में उसकी हल्की सी झलक आ ही गई।

आने वाली फिल्मों में व्यस्त हैं अक्षय

जहां अक्षय फैमिली के लिए वक्त निकालते हैं वहीं वे प्रोफेशनल फ्रंट पर भी खूब व्यस्त हैं। जल्द ही वे फिल्म ‘कन्नप्पा’ में नजर आएंगे जिसमें प्रभास, मोहनलाल और काजल अग्रवाल जैसे बड़े सितारे भी हैं। इसके अलावा वे प्रियदर्शन की हॉरर-कॉमेडी फिल्म ‘भूत बंगला’ में भी दिखेंगे जिसमें तब्बू और परेश रावल जैसे कलाकार भी होंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button