Farah Khan की फोटो से ज्यादा चर्चा में वो इंसान जो फोटो में नहीं! मलाइका के सवाल पूछे जाने पर फराह ने दिया ऐसा जवाब

Farah Khan: कुछ दिन पहले सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुआ जिसमें फराह खान अपने कुक दिलीप के साथ एयरपोर्ट पर नजर आईं। दिलीप ने जाते वक्त पैपराजी को मिठाइयां बांटीं और बताया गया कि यह उनका पहला इंटरनेशनल ट्रिप है। यह वीडियो देखते ही देखते इंटरनेट पर छा गया और दिलीप को लेकर लोगों में उत्सुकता और भी बढ़ गई।
मालदीव से आई फराह की फोटो और उठा दिलीप को लेकर सवाल
शनिवार को फराह खान ने मालदीव से एक तस्वीर इंस्टाग्राम पर शेयर की। लेकिन इस तस्वीर के कमेंट बॉक्स में हर किसी का एक ही सवाल था कि दिलीप कहां हैं। मलाइका अरोड़ा ने भी पूछ लिया कि दिलीप क्या स्विमिंग कर रहे हैं या धूप सेंक रहे हैं। हर जगह बस दिलीप का नाम गूंजता रहा।
View this post on Instagram
फराह का खुलासा दिलीप मसाज करवा रहे हैं
फराह खान ने मलाइका के सवाल पर जवाब देते हुए कहा कि दिलीप इस समय मालदीव में मसाज करवा रहे हैं। इसके बाद कई लोगों की जिज्ञासा शांत हुई लेकिन दिलीप की एक झलक देखने की चाहत अब भी बनी हुई है। फराह ने कुछ तस्वीरें अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर भी शेयर की हैं जो इस ट्रिप की झलक देती हैं।
यूट्यूब से पॉपुलर हुआ दिलीप अब बन चुका है सेलेब्रिटी
जो लोग नहीं जानते उनके लिए बता दें कि दिलीप फराह खान का कुक है जो उनके यूट्यूब कुकिंग शो के जरिए फेमस हो गया है। फराह इस शो में सेलेब्रिटी के घर जाती हैं और दिलीप उनके साथ खाना बनाते हैं। अपनी मजेदार बातें और फराह को चिढ़ाने की आदत से दिलीप ने लोगों का दिल जीत लिया है।
शाहरुख के साथ एड में आया दिलीप और अब सबको है इंतजार
दिलीप की लोकप्रियता का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि वह हाल ही में शाहरुख खान के साथ एक ऐड में भी नजर आया था। फराह की हर वीडियो में वह किसी न किसी तरह से हंसी का तड़का लगाता है। अब हर किसी को बेसब्री से इंतजार है कि मालदीव से दिलीप की भी कुछ तस्वीरें या वीडियो जल्दी सामने आएं।