टेक्नॉलॉजी

MacBook की कीमत सुनकर उड़ जाएंगे होश अब सिर्फ ₹58,990 में मिलेगा Apple का कमाल न छोड़े ये मौका

अगर आप भी MacBook खरीदने की सोच रहे हैं लेकिन बजट आड़े आ रहा है तो अब खुश हो जाइए। Apple MacBook Air M1 की कीमत में भारी कटौती हुई है। अब आप इसे मात्र 58,990 रुपये में खरीद सकते हैं। पहले इसकी कीमत करीब 89,900 रुपये थी।

Amazon पर धमाकेदार ऑफर में मिल रहा है मैकबुक

ई-कॉमर्स वेबसाइट Amazon अपने ग्राहकों को शानदार ऑफर दे रही है। कई प्रीमियम ब्रांड्स के लैपटॉप अब कम कीमत पर मिल रहे हैं। Apple के साथ साथ HP Acer Lenovo और Asus जैसे ब्रांड्स पर भी जबरदस्त छूट मिल रही है। खास बात यह है कि ये ऑफर स्टूडेंट्स और प्रोफेशनल दोनों के लिए फायदेमंद हैं।

MacBook की कीमत सुनकर उड़ जाएंगे होश अब सिर्फ ₹58,990 में मिलेगा Apple का कमाल न छोड़े ये मौका

मैकबुक एयर M1 की कीमत में सीधा 34% का डिस्काउंट

MacBook Air M1 के 8GB रैम और 256GB स्टोरेज वेरिएंट पर 34 प्रतिशत की छूट मिल रही है। इस ऑफर के बाद इसकी कीमत सीधे 58,990 रुपये हो जाती है। इसके साथ अगर आप चुनिंदा बैंक कार्ड का इस्तेमाल करते हैं तो 1500 रुपये की अतिरिक्त छूट मिलती है। साथ ही 2949 रुपये का कैशबैक भी दिया जा रहा है।

पुराना लैपटॉप दें और पाएं एक्सचेंज ऑफर का फायदा

अगर आपके पास पुराना लैपटॉप है तो आप उसे एक्सचेंज कर सकते हैं। Amazon पर एक्सचेंज ऑफर में 6750 रुपये तक की छूट मिल सकती है। इतना ही नहीं आप MacBook को 24 महीने की EMI पर भी खरीद सकते हैं जिसमें हर महीने करीब 2888 रुपये देने होंगे।

MacBook Air M1 की दमदार स्पेसिफिकेशन

MacBook Air M1 में 13.3 इंच की बड़ी रेटिना डिस्प्ले मिलती है। इसमें Apple का M1 चिप है जो 8 कोर CPU के साथ आता है और भारी काम आसानी से संभाल सकता है। इसमें 16GB तक रैम और 512GB तक स्टोरेज ऑप्शन मिलता है। बैटरी बैकअप भी 18 घंटे तक का है और वीडियो कॉलिंग के लिए FaceTime HD कैमरा मौजूद है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button