व्यापार

Meesho IPO की तैयारी में जुटा, घरेलू बाजार से पैसे जुटाने का उठाया बड़ा कदम

ई-कॉमर्स स्टार्टअप Meesho ने अपने शेयरहोल्डर्स से आईपीओ के ज़रिए ₹4,250 करोड़ रुपये जुटाने की मंजूरी हासिल कर ली है। 25 जून को हुई एक्स्ट्रा ऑर्डिनरी जनरल मीटिंग (EGM) में यह प्रस्ताव पास हुआ और इसकी जानकारी 27 जून की रेग्युलेटरी फाइलिंग में सामने आई। Meesho अब शेयर बाजार से फंड जुटाने की तैयारी में है जिसमें नए इक्विटी शेयर जारी किए जाएंगे और कुछ मौजूदा निवेशक भी अपने शेयर बेच सकेंगे। यह कदम कंपनी के लिए एक बड़ा मोड़ है क्योंकि इससे उसे सार्वजनिक पूंजी बाजार में प्रवेश का रास्ता मिलेगा और ब्रांड को और मजबूत पहचान मिलेगी।

IPO की अगली कड़ी – SEBI को भेजना होगा DRHP

हालांकि अभी इस IPO का फाइनल स्ट्रक्चर तय नहीं हुआ है। इसके लिए कंपनी को भारतीय बाजार नियामक SEBI के पास अपना ड्राफ्ट रेड हेरिंग प्रॉस्पेक्टस (DRHP) जमा कराना होगा। रिपोर्ट्स के मुताबिक Meesho इसे कॉन्फिडेंशियल रूट के ज़रिए फाइल करने की योजना बना रही है। इसका मतलब यह है कि शुरुआत में इस दस्तावेज़ की सार्वजनिक जानकारी नहीं होगी। एक बार SEBI से मंजूरी मिल जाए तो कंपनी आम लोगों से पैसे जुटाने के लिए अपना IPO लॉन्च कर सकेगी। देश के स्टार्टअप इकोसिस्टम में यह एक महत्वपूर्ण कदम माना जा रहा है।

Meesho IPO की तैयारी में जुटा, घरेलू बाजार से पैसे जुटाने का उठाया बड़ा कदम

सीईओ विदित आत्रे बने चेयरमैन और मैनेजिंग डायरेक्टर

IPO की तैयारी के साथ-साथ Meesho ने अपने नेतृत्व को भी और मज़बूत किया है। शेयरहोल्डर्स ने कंपनी के सह-संस्थापक और सीईओ विदित आत्रे को अब कंपनी का चेयरमैन और मैनेजिंग डायरेक्टर नियुक्त करने को मंजूरी दे दी है। यह बदलाव उस समय किया गया है जब कंपनी सार्वजनिक होने जा रही है और उसे एक मजबूत नेतृत्व की ज़रूरत है। विदित आत्रे की इस नई भूमिका से न सिर्फ निवेशकों को भरोसा मिलेगा बल्कि Meesho के ग्रोथ विज़न को भी एक स्पष्ट दिशा मिलेगी। यह एक संकेत है कि कंपनी लॉन्ग टर्म प्लानिंग के साथ आगे बढ़ रही है।

अमेरिका से भारत वापसी और Flipkart जैसी रणनीति

IPO से पहले Meesho ने एक और बड़ा फैसला लिया और अपनी कानूनी उपस्थिति यानी डॉमिसाइल को अमेरिका से भारत में शिफ्ट कर दिया है। पहले Meesho Inc. अमेरिका के डेलावेयर में रजिस्टर्ड थी लेकिन अब इसे उसकी भारतीय यूनिट Fashnear Technologies Pvt. Ltd. में मर्ज कर दिया गया है। इस मर्जर को NCLT (बेंगलुरु बेंच) की मंजूरी भी मिल चुकी है और भारत सरकार के कॉर्पोरेट मामलों के मंत्रालय ने 13 मई को एक सर्टिफिकेट जारी करके Fashnear Technologies का नाम बदलकर Meesho Private Limited कर दिया है। Flipkart भी इसी रास्ते पर है जो अपने IPO से पहले सिंगापुर से भारत लौट रहा है। यह ट्रेंड दिखाता है कि अब भारतीय स्टार्टअप्स देश के निवेशकों को भी अपनी ग्रोथ स्टोरी का हिस्सा बनाना चाहते हैं। Meesho का यह IPO आने वाले समय में भारत के स्टार्टअप IPO स्पेस में बड़ा हलचल ला सकता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button