व्यापार

Elon Musk-Trump: ‘अब और नहीं सहूंगा’ मस्क की चेतावनी से हिला व्हाइट हाउस! रिश्तों में पड़ी दरार

Elon Musk-Trump: कुछ महीने पहले तक जो एलन मस्क अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के बेहद करीबी माने जाते थे अब वही मस्क उनके खिलाफ खुलकर बोल रहे हैं। हाल ही में मस्क ने ट्रंप सरकार के एक बड़े टैक्स और खर्च बिल को घिनौना और शर्मनाक बताया है। उन्होंने यह बात सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर सार्वजनिक रूप से कही है।

ट्रंप के समर्थन वाले बिल पर मस्क का गुस्सा

डोनाल्ड ट्रंप ने इस बिल को सीनेट से पास कराने की अपील की थी और इसे बड़ा सुंदर बिल कहा था। यह बिल पहले ही हाउस ऑफ रिप्रेजेंटेटिव से पास हो चुका था। मस्क ने इस पर प्रतिक्रिया देते हुए एक्स पर लिखा कि अब सहन नहीं हो रहा। यह बिल बहुत ही अपमानजनक है। इस पर वोट करने वालों को शर्म आनी चाहिए।

सरकारी खर्च घटाने से पीछे हटे मस्क

एलन मस्क पिछले 129 दिनों से डॉज नाम की एक टीम के साथ मिलकर सरकार के खर्चों को घटाने की कोशिश कर रहे थे। लेकिन पिछले हफ्ते उन्होंने अचानक खुद को इससे अलग कर लिया और अपने बिजनेस पर ध्यान देने का फैसला किया। इसके बाद से यह उनका पहला बड़ा बयान है जो ट्रंप सरकार के खिलाफ है।

व्हाइट हाउस ने मस्क की आलोचना को किया खारिज

व्हाइट हाउस के प्रवक्ता ने मस्क की टिप्पणी को राजनीति से प्रेरित और तथ्यों से रहित बताया है। उन्होंने कहा कि यह बिल अमेरिकी जनता की जरूरतों को ध्यान में रखकर बनाया गया है। इसमें इंफ्रास्ट्रक्चर रक्षा और स्वास्थ्य जैसे महत्वपूर्ण प्रावधान शामिल हैं। ऐसे में मस्क का इसे घिनौना कहना बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है।

अब रिश्ते में आई कड़वाहट साफ दिखने लगी है


ट्रंप भले ही कहें कि मस्क हमेशा उनके साथ रहेंगे लेकिन अब दोनों के रिश्ते में दरार साफ दिखने लगी है। मस्क का सार्वजनिक रूप से इस तरह बिल की आलोचना करना और व्हाइट हाउस की तरफ से सख्त प्रतिक्रिया आना इस बात का संकेत है कि दोनों के बीच सब कुछ ठीक नहीं चल रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button