Amol Parasher: ‘थर्स्टी मैसेज’ से परेशान हुए अमोल! फैन लव बना मुसीबत, जानिए अमोल ने क्या कहा

Amol Parasher: हाल ही में प्राइम वीडियो पर रिलीज हुई वेब सीरीज ‘ग्राम चिकित्सालय’ को खूब सराहना मिल रही है। इस सीरीज में लीड रोल निभा रहे एक्टर अमोल पाराशर ने लोगों के दिलों पर गहरी छाप छोड़ी है। खासतौर पर लड़कियों के बीच अमोल की फैन फॉलोइंग तेजी से बढ़ी है। सीरीज में उनके किरदार की ईमानदारी और सादगी ने दर्शकों का दिल जीत लिया है। अमोल की एक्टिंग को लेकर सोशल मीडिया पर तारीफों की बाढ़ आ गई है और उन्हें खूब प्यार मिल रहा है।
दीवानगी की हद पार कर गई लड़कियों की प्रतिक्रिया
हालांकि अमोल पाराशर को मिले इस प्यार ने उन्हें थोड़ी परेशानी में भी डाल दिया है। उनके पास लड़कियों के इतने ज्यादा मैसेज आने लगे हैं कि खुद अमोल को सोशल मीडिया पर वीडियो शेयर कर उनसे अपील करनी पड़ी। अमोल ने कहा कि उन्हें लड़कियों का प्यार पसंद है लेकिन कुछ लोग ऐसे संदेश भेज रहे हैं जो उन्हें असहज कर देते हैं। अमोल ने वीडियो में कहा कि वह दर्शकों के प्यार के लिए आभारी हैं लेकिन प्लीज़ ऐसे ‘थर्स्टी मैसेज’ भेजना बंद करें। इस वीडियो पर कई लोगों ने मज़ाकिया प्रतिक्रिया दी और कुछ ने उनके कथित रिलेशनशिप पर भी चर्चा शुरू कर दी।
View this post on Instagram
कोकणा सेन शर्मा से रिश्ते की खबरें बनी चर्चा का विषय
सीरीज में अमोल पाराशर के साथ नजर आईं अभिनेत्री कोकणा सेन शर्मा के साथ उनके रिश्तों की खबरें भी सामने आई हैं। बताया जा रहा है कि अमोल और कोकणा एक दूसरे को डेट कर रहे हैं जबकि कोकणा उनसे सात साल बड़ी हैं। अमोल जहां 38 साल के हैं वहीं कोकणा 45 साल की हैं। हालांकि अमोल ने इन अफवाहों को सिरे से नकार दिया है और कहा है कि ऐसी कोई सच्चाई नहीं है। बावजूद इसके सोशल मीडिया पर उनके रिलेशनशिप की बातें खूब चल रही हैं जिससे अमोल की पर्सनल लाइफ भी सुर्खियों में आ गई है।
रॉकेट सिंह से ट्रिपलिंग तक का सफर
बहुत कम लोग जानते हैं कि अमोल पाराशर ने अपने करियर की शुरुआत रणबीर कपूर की फिल्म ‘रॉकेट सिंह’ से की थी जिसमें उनका एक छोटा सा रोल था। इसके बाद उन्होंने कई शॉर्ट फिल्मों और छोटे किरदारों के जरिए अपनी पहचान बनाने की कोशिश की। असली पहचान उन्हें ‘टीवीएफ ट्रिपलिंग’ से मिली जिसमें उन्होंने चितवन शर्मा का यादगार किरदार निभाया। इस किरदार से वह यंग ऑडियंस के बीच लोकप्रिय हो गए और उन्होंने डिजिटल दुनिया में अपनी जगह मजबूत कर ली।
आईआईटी से एक्टिंग तक का प्रेरणादायक सफर
अमोल पाराशर उन गिने चुने बॉलीवुड अभिनेताओं में से हैं जिन्होंने आईआईटी से पढ़ाई की है और फिर एक्टिंग में करियर बनाया है। उन्होंने आईआईटी दिल्ली से इंजीनियरिंग की पढ़ाई पूरी की और इसके बाद मुंबई का रुख किया। यहां उन्होंने कला की दुनिया में अपने लिए नया रास्ता खोजा। आज वह ओटीटी के जाने माने चेहरे बन चुके हैं और लगातार अच्छी कहानियों के साथ सामने आ रहे हैं। ‘ग्राम चिकित्सालय’ के बाद दर्शकों को उनसे और भी बेहतरीन कंटेंट की उम्मीद है।