Waqf Act: वक्फ कानून पर ममता बनर्जी का बड़ा बयान, इमामों के साथ बैठक में उठाए मुद्दे

Waqf Act: वक्फ एक्ट को लेकर पश्चिम बंगाल में जबरदस्त हलचल है. मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने इसके खिलाफ खुलकर मोर्चा खोल दिया है. उन्होंने कोलकाता के नेताजी इंडोर स्टेडियम में मुस्लिम धार्मिक नेताओं और इमामों के साथ बैठक की. इस दौरान उन्होंने वक्फ एक्ट को लेकर अपनी नाराजगी जाहिर की और कहा कि जैसे ही बीजेपी की सरकार जाएगी इस कानून को खत्म किया जाएगा.
फर्जी वीडियो से बदनाम हो रहा बंगाल ममता का आरोप
ममता बनर्जी ने अपने भाषण में कहा कि बंगाल को झूठे वीडियो और खबरों के जरिये बदनाम किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश और बिहार की घटनाओं के वीडियो दिखाकर बंगाल की छवि खराब की जा रही है. ममता ने कहा कि जो लोग बंगाल पर सवाल उठाते हैं वे मेरे सामने आकर बात करें. उन्होंने कहा कि बीजेपी के इशारे पर मीडिया बंगाल को बदनाम करने में लगी है.
धार्मिक नेताओं से हुई अहम बैठक रणनीति पर हुआ मंथन
मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने इमामों के साथ मिलकर वक्फ कानून को लेकर आगे की रणनीति पर चर्चा की. इस बैठक में ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड के अध्यक्ष सैफुल्लाह रहमानी और महासचिव फजलुर्रहीम मुझद्ददी जैसे बड़े मुस्लिम धर्मगुरु शामिल हुए. इसके अलावा कोलकाता के मेयर फिरहाद हाकिम भी बैठक में मौजूद रहे. सभी ने एकमत होकर कानून के खिलाफ आवाज बुलंद करने की बात कही.
सड़कों पर उतर कर विरोध कर रहे मुस्लिम समुदाय के लोग
पश्चिम बंगाल में मुस्लिम समुदाय के लोग वक्फ एक्ट के खिलाफ सड़कों पर उतर आए हैं. उनका मानना है कि वक्फ शरियत का हिस्सा है और इसमें सरकार की दखलअंदाजी मंजूर नहीं है. लोगों का कहना है कि यह कानून उनकी धार्मिक स्वतंत्रता पर हमला है और वे इसे किसी भी कीमत पर स्वीकार नहीं करेंगे.
संसद से लेकर सुप्रीम कोर्ट तक ममता की पार्टी का विरोध
वक्फ एक्ट को लेकर ममता बनर्जी की पार्टी पहले ही संसद में विरोध जता चुकी है. जब यह बिल पारित हुआ और राष्ट्रपति की मंजूरी मिली तब भी ममता ने साफ कहा था कि वे इस कानून को बंगाल में लागू नहीं होने देंगी. अब ममता की पार्टी की सांसद महुआ मोइत्रा इस कानून के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट पहुंच चुकी हैं. इस पूरे मामले ने राजनीतिक गर्मी और बढ़ा दी है.