Virat Kholi: विराट की वापसी और पुरानी जोड़ी का मिलन! IPL में फिर से चमकेगी इतिहास रचाने वाली साझेदारी

Virat Kholi: किसी ने नहीं सोचा था कि विराट कोहली इतनी जल्दी टेस्ट क्रिकेट को अलविदा कह देंगे। खासकर तब जब इंग्लैंड का बड़ा दौरा सामने था। लेकिन 12 मई को कोहली ने अपने फैंस को चौंकाते हुए रिटायरमेंट का ऐलान कर दिया। उनके फैसले से हर कोई हैरान है।
आईपीएल में वापसी से फिर चमकेगा कोहली का जलवा
भले ही कोहली ने टेस्ट से संन्यास ले लिया हो लेकिन वो मैदान में फिर से लौटने को तैयार हैं। आईपीएल 2025 में कोहली रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के लिए खेलने वाले हैं। 17 मई को कोहली का मुकाबला कोलकाता नाइट राइडर्स से होगा जिसकी तैयारी उन्होंने शुरू कर दी है।
The #TATAIPL2025 action is back!
📌 Location: M Chinnaswamy Stadium, Bengaluru pic.twitter.com/1OitOOMd41
— KolkataKnightRiders (@KKRiders) May 15, 2025
रिटायरमेंट के बाद पहली बार मिले कोहली और रहाणे
15 मई को कोहली बेंगलुरु पहुंचे और सीधे एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में प्रैक्टिस के लिए गए। वहां उनकी मुलाकात अजिंक्य रहाणे से हुई जो अब कोलकाता की कप्तानी कर रहे हैं। दोनों की गहरी बातचीत और गले मिलने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया।
कोहली और रहाणे की जबरदस्त टेस्ट जोड़ी
भले ही आईपीएल में ये दोनों एक साथ कभी नहीं खेले लेकिन टेस्ट क्रिकेट में इनकी जोड़ी ने कई बार भारत को संकट से निकाला। नंबर 4 और 5 पर बल्लेबाजी करते हुए दोनों ने 67 पारियों में 3661 रन बनाए जिनमें 10 शतकीय और 17 अर्धशतकीय साझेदारियां शामिल हैं।
रहाणे पहले बाहर हुए लेकिन कोहली पहले गए
रहाणे को पहले टीम इंडिया से बाहर कर दिया गया था लेकिन टेस्ट क्रिकेट से रिटायर कोहली ने पहले होने का फैसला लिया। यह एक अजीब इत्तेफाक है क्योंकि कप्तान और उपकप्तान की यह जोड़ी हमेशा टीम की रीढ़ मानी जाती थी।