Starlink: सोमालिया को मिला डिजिटल तोहफा एलन मस्क की इंटरनेट सेना पहुंची वहां जहां उम्मीद भी नहीं थी

Starlink: भारत में स्टारलिंक सैटेलाइट इंटरनेट सेवा की तैयारी जोरों पर है। जल्द ही देश में बिना मोबाइल नेटवर्क के भी इंटरनेट और कॉलिंग की सुविधा मिल सकेगी। यह सेवा एलन मस्क की कंपनी स्पेसएक्स के ज़रिए चलाई जा रही है जो भारत में लॉन्चिंग की दिशा में तेज़ी से काम कर रही है।
सोमालिया को भी मिला स्टारलिंक का तोहफा
एलन मस्क ने अपने एक्स हैंडल से कंफर्म किया है कि अब स्टारलिंक सेवा सोमालिया में भी शुरू होगी। यहां की सरकार ने स्टारलिंक को आधिकारिक लाइसेंस दे दिया है। इससे उन इलाकों में भी इंटरनेट पहुंचेगा जहां मोबाइल या फाइबर ब्रॉडबैंड संभव नहीं है।
Starlink now in Somalia! https://t.co/CL7hmyd8LK
— Elon Musk (@elonmusk) April 13, 2025
भूटान में भी शुरू हो चुकी है सेवा
हाल ही में स्टारलिंक ने भूटान में भी अपनी सेवा शुरू की है। वहां इसके रेसिडेंशियल लाइट प्लान की कीमत करीब 3100 रुपये रखी गई है। इस प्लान में 23Mbps से 100Mbps तक की इंटरनेट स्पीड दी जा रही है जो पहाड़ी इलाकों के लिए एक वरदान साबित हो सकती है।
कैसे काम करता है स्टारलिंक इंटरनेट
स्टारलिंक इंटरनेट स्पेसएक्स के सैटेलाइट के ज़रिए मिलता है। इसके लिए ग्राउंड टर्मिनल या रिसीवर लगाए जाते हैं जो सैटेलाइट की बीम को कैच करते हैं और उसे घर तक वायर से पहुंचाते हैं। इस तकनीक से बिना किसी मोबाइल नेटवर्क के सुपरफास्ट इंटरनेट मिल पाता है।
कहीं भी होगा इंटरनेट अब मुमकिन
स्टारलिंक की मदद से देश के दूरदराज़ इलाकों तक इंटरनेट पहुंचाया जा सकता है। बस वहां एक ग्राउंड रिसीवर लगाना होगा और इंटरनेट सीधे घर तक आ जाएगा। इससे पढ़ाई कारोबार और स्वास्थ्य सेवाओं में बड़ा बदलाव आ सकता है। भारत के ग्रामीण क्षेत्रों के लिए यह क्रांतिकारी कदम होगा।