WhatsApp: अब आपकी भेजी फोटो रहेगी आपके कंट्रोल में WhatsApp देने वाला है जबरदस्त ऑप्शन

WhatsApp: आज के समय में व्हाट्सएप हमारी जिंदगी का जरूरी हिस्सा बन चुका है दुनिया भर में 3.5 अरब से ज्यादा लोग इस ऐप का इस्तेमाल करते हैं रोजमर्रा के कई कामों में हम इस इंस्टेंट मैसेजिंग ऐप की मदद लेते हैं और कंपनी भी लगातार इसमें नए फीचर्स जोड़ती रहती है ताकि यूजर्स को बेहतर अनुभव मिल सके
यूजर्स की प्राइवेसी को मिलेगी मजबूती
व्हाट्सएप हमेशा से ही अपने यूजर्स की प्राइवेसी को लेकर गंभीर रहा है इसी कड़ी में अब एक ऐसा नया फीचर आने वाला है जो अब तक का सबसे ताकतवर प्राइवेसी फीचर बताया जा रहा है यह फीचर खासतौर पर उन लोगों के लिए काम का होगा जो फोटो और वीडियो शेयर करते हैं और डाटा के गलत इस्तेमाल से डरते हैं
फोटो और वीडियो नहीं होंगे ऑटो सेव
नया फीचर यूजर्स को यह सुविधा देगा कि वे जो फोटो या वीडियो भेजते हैं वह सामने वाले के फोन में सेव ना हो पाए अब अगर आप किसी को कोई मीडिया फाइल भेजते हैं और नहीं चाहते कि वह उसे अपने फोन में सेव करे तो आप ऐसा कर पाएंगे जिससे आपकी चिंता काफी हद तक खत्म हो जाएगी
सेंडर को मिलेगा पूरा कंट्रोल
अब तक होता यह था कि व्हाट्सएप पर भेजी गई कोई भी फाइल अपने आप रिसीवर के फोन में सेव हो जाती थी लेकिन इस नए फीचर के आने के बाद सेंडर के पास यह विकल्प रहेगा कि वह तय करे कि भेजी गई फाइल सेव हो या नहीं इसका मतलब अब कंट्रोल पूरी तरह सेंडर के हाथ में रहेगा
मैसेज पर भी मिलेगा यह फीचर
यह नया फीचर सिर्फ फोटो और वीडियो तक ही सीमित नहीं रहेगा बल्कि इसे साधारण मैसेज पर भी लागू किया जा सकेगा यह फीचर डिसअपियरिंग मैसेज की तरह काम करेगा फिलहाल यह फीचर टेस्टिंग मोड में है लेकिन उम्मीद की जा रही है कि इसे जल्द ही नए अपडेट के साथ सभी को उपलब्ध कराया जाएगा