टेक्नॉलॉजी

Infinix NOTE 50s 5G+ : 18 अप्रैल को आ रहा है खुशबूदार स्मार्टफोन जाने क्या है इसकी खासियत

Infinix NOTE 50s 5G+ : अब तक स्मार्टफोन बॉक्स में खुशबू देने की तकनीक सिर्फ मोटोरोला ही इस्तेमाल कर रहा था लेकिन अब इनफिनिक्स एक कदम आगे बढ़कर फोन से ही खुशबू देने वाली तकनीक लेकर आ रहा है जो NOTE 50s 5G+ में देखने को मिलेगी और यह फोन 18 अप्रैल को लॉन्च किया जाएगा.

फोन में होगी Phone Energizing Scent-Tech

इनफिनिक्स ने अपनी आने वाली टेक्नोलॉजी को Phone Energizing Scent-Tech नाम दिया है जिसकी मदद से यूजर को फोन इस्तेमाल करते वक्त भी एक खास तरह की सुगंध का अनुभव मिलेगा और यह तकनीक इसे बाकी फोन्स से बिल्कुल अलग बनाएगी.

माइक्रोइंकैप्सुलेशन तकनीक से बनेगा खुशबूदार बैक पैनल

इनफिनिक्स अपने नए फोन NOTE 50s 5G+ के बैक पैनल में माइक्रोइंकैप्सुलेशन तकनीक का इस्तेमाल करेगा जो वेगन लेदर में लगाई जाएगी और इस तकनीक से फोन को इस्तेमाल करते वक्त यूजर को अच्छी खुशबू मिलेगी जिससे इसका अनुभव और बेहतर हो जाएगा.

Infinix NOTE 50s 5G+ : 18 अप्रैल को आ रहा है खुशबूदार स्मार्टफोन जाने क्या है इसकी खासियत

तीन रंगों में मिलेगा नया NOTE 50s 5G+

इनफिनिक्स NOTE 50s 5G+ को कंपनी तीन रंगों में लॉन्च करेगी जिसमें रूबी रेड और टाइटेनियम ग्रे मेटालिक फिनिश में होंगे जबकि मैरी ड्रिफ्ट ब्लू कलर में वेगन लेदर के साथ खुशबू वाली तकनीक मिलेगी और खुशबू आने का असर यूजर के इस्तेमाल के तरीके पर निर्भर करेगा.

जानिए फोन के संभावित फीचर्स

इस फोन में 6.67 इंच का एचडी प्लस डिस्प्ले मिलेगा जिसमें 120 हर्ट्ज का रिफ्रेश रेट होगा जो स्मूथ परफॉर्मेंस देगा और इसमें मीडियाटेक डाइमेंसिटी 7300 अल्टीमेट प्रोसेसर होगा साथ ही एंड्रॉयड 15 का सपोर्ट मिलेगा और कैमरे की बात करें तो 50 मेगापिक्सल का रियर कैमरा और 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा मिल सकता है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button