टेक्नॉलॉजी

POCO C71: Poco का नया धमाका! दमदार बैटरी और 120Hz डिस्प्ले वाले फोन की एंट्री

POCO C71: अगर आप 10,000 रुपये से कम में नया स्मार्टफोन लेने की सोच रहे हैं तो आपके लिए अच्छी खबर है। स्मार्टफोन निर्माता कंपनी Poco भारतीय बाजार में अपना नया फोन POCO C71 लॉन्च करने जा रही है। लीक रिपोर्ट्स के मुताबिक यह फोन Xiaomi के Redmi A5 का रीब्रांडेड वर्जन हो सकता है।

iPhone 16 जैसा डिजाइन और दमदार फीचर्स

Poco C71 को iPhone 16 जैसा डिजाइन दिया गया है। कंपनी ने इस फोन के लिए Flipkart पर एक माइक्रोसाइट भी लाइव कर दी है जिससे इसके कई फीचर्स का खुलासा हो गया है। इसमें Unisoc प्रोसेसर, बड़ी स्क्रीन और दमदार बैटरी जैसी खूबियां मिलेंगी।

आज होगा POCO C71 का लॉन्च

Poco C71 को आज 4 अप्रैल को लॉन्च किया जा रहा है। कंपनी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर इसकी जानकारी दी है। इस स्मार्टफोन की कीमत 7000 रुपये से कम होने की संभावना है। इससे पहले POCO C61 को 6,999 रुपये में लॉन्च किया गया था, तो नए फोन की कीमत भी इसी के आसपास हो सकती है।

POCO C71: Poco का नया धमाका! दमदार बैटरी और 120Hz डिस्प्ले वाले फोन की एंट्री

शानदार डिस्प्ले और पावरफुल बैटरी

POCO C71 में 6.88-इंच की बड़ी डिस्प्ले होगी जिसका रिफ्रेश रेट 120Hz और ब्राइटनेस 450 निट्स हो सकती है। इसके साथ ही यह स्मार्टफोन Android 15 पर काम करेगा। फोन में 4GB और 6GB रैम का ऑप्शन मिलेगा और वर्चुअल रैम का सपोर्ट भी दिया जा सकता है।

कैमरा और स्टोरेज में भी दमदार ऑप्शन

Poco C71 में 32MP का प्राइमरी कैमरा और 8MP का सेल्फी कैमरा मिलेगा। स्टोरेज के लिए 64GB और 128GB के ऑप्शन हो सकते हैं। इसे पावर देने के लिए 5200mAh की बड़ी बैटरी दी जाएगी जिससे यह लंबे समय तक चलेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button