खेल

IPL 2025: अय्यर के 2 रन पर आउट होने से टूटी उम्मीदें! ड्रेसिंग रूम के अंदर क्यों भड़का रिकी पोंटिंग का गुस्सा, यहां जानिए पूरा सच

IPL 2025 के क्वालिफायर-1 मुकाबले में पंजाब किंग्स को आरसीबी के खिलाफ शर्मनाक 8 विकेट से हार झेलनी पड़ी। इस हार के कारण पंजाब की टीम सीधे फाइनल में पहुंचने का मौका गंवा बैठी। अब उन्हें फाइनल का टिकट पाने के लिए क्वालिफायर-2 मैच जीतना जरूरी होगा।

बल्लेबाजी में हुई बड़ी चूक

पंजाब किंग्स की हार की सबसे बड़ी वजह उनकी कमजोर बल्लेबाजी रही। टीम ने सिर्फ 50 रन तक ही अपनी आधी टीम खो दी। शीर्ष पांच बल्लेबाजों में से चार दहाई का आंकड़ा भी नहीं छू पाए। कप्तान श्रेयस अय्यर सिर्फ 2 रन बनाकर आउट हो गए जिससे टीम पर भारी दबाव आ गया।

अय्यर के आउट होते ही भड़के पोंटिंग

जब मैच में पंजाब का दूसरा विकेट 27 रन पर गिरा तो सबको श्रेयस अय्यर से बड़ी पारी की उम्मीद थी। मगर अय्यर जोश हेजलवुड की गेंद पर सिर्फ 2 रन बनाकर चलते बने। उनके आउट होते ही कोच रिकी पोंटिंग dugout छोड़कर गुस्से में ड्रेसिंग रूम की तरफ जाते दिखे।

ड्रेसिंग रूम में दिखा तनाव

मैच का एक वीडियो वायरल हुआ जिसमें ड्रेसिंग रूम में रिकी पोंटिंग और श्रेयस अय्यर के बीच तनाव साफ नजर आया। पोंटिंग अय्यर के प्रदर्शन से नाखुश दिखे और टीम के हौसले पर इसका असर पड़ा। अय्यर ने इस सीजन शानदार प्रदर्शन किया था लेकिन इस अहम मैच में उनका आउट होना भारी पड़ा।

अब करो या मरो का मुकाबला

क्वालिफायर-1 में हारने के बाद अब पंजाब किंग्स के सामने करो या मरो की स्थिति है। लीग स्टेज में शानदार प्रदर्शन कर नंबर-1 पर रहने वाली पंजाब टीम को अब क्वालिफायर-2 जीतना ही होगा। उनका मुकाबला गुजरात टाइटन्स और मुंबई इंडियंस के बीच होने वाले एलिमिनेटर मैच के विजेता से होगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button