व्यापार

Ethanol Production: इथेनॉल से बदल रही है गुजरात की किस्मत दो प्लांट्स से देश को मिलेगा हरित ईंधन का नया स्रोत

Ethanol Production: केंद्रीय खाद्य मंत्रालय की ब्याज सब्सिडी योजना का लाभ उठाकर ग्रेनस्पैन न्यूट्रिएंट्स ने अहमदाबाद में दो अनाज आधारित एथेनॉल प्लांट लगाने में कुल 520 करोड़ रुपये का निवेश किया है। ये दोनों प्लांट मक्का और चावल से एथेनॉल बनाते हैं और इनकी कुल क्षमता 350 किलोलीटर प्रतिदिन की है।

गुजरात को मिला पहला अनाज आधारित प्लांट

मई 2023 में ग्रेनस्पैन ने अहमदाबाद के भमसरा गांव में पहला प्लांट शुरू किया था जिसकी क्षमता 110 किलोलीटर प्रतिदिन थी। यह गुजरात का पहला अनाज आधारित एथेनॉल प्लांट बना। इस प्लांट की सफलता के बाद पिछले महीने इसी जगह पर 360 करोड़ रुपये की लागत से दूसरा बड़ा प्लांट शुरू किया गया जिसकी क्षमता 240 किलोलीटर प्रतिदिन है।

Ethanol Production: इथेनॉल से बदल रही है गुजरात की किस्मत दो प्लांट्स से देश को मिलेगा हरित ईंधन का नया स्रोत

देश के इथेनॉल मिशन में अहम योगदान

ग्रेनस्पैन अब पेट्रोलियम कंपनियों को इथेनॉल सप्लाई कर रहा है जिससे पेट्रोल में ग्रीन फ्यूल मिलाया जा रहा है। कंपनी के सीईओ मनोज खंडेलवाल के मुताबिक गुजरात में तीन अनाज आधारित एथेनॉल प्लांट हैं जिनमें से दो ग्रेनस्पैन के हैं। उन्होंने बताया कि केंद्र सरकार की सब्सिडी योजना के कारण ही यह संभव हो सका है।

घरेलू जरूरतें ही नहीं बल्कि निर्यात की भी संभावना

खंडेलवाल ने यह भी कहा कि भारत में इथेनॉल उत्पादन की बहुत अधिक संभावनाएं हैं जो सिर्फ घरेलू मांग को नहीं बल्कि अंतरराष्ट्रीय जरूरतों को भी पूरा कर सकती हैं। ग्रेनस्पैन 2014 से फूड प्रोडक्ट्स के क्षेत्र में काम कर रहा है और कुछ साल पहले इथेनॉल व्यापार में उतरा। इस फैसले ने कंपनी के कारोबार को काफी बढ़ाया और पिछले वित्तीय वर्ष में उसका कारोबार 760 करोड़ रुपये तक पहुंच गया।

आने वाले सालों में होगी और ज्यादा कमाई

कंपनी के सीएफओ पंकित शाह के अनुसार दोनों प्लांट्स में कुल 520 करोड़ रुपये का निवेश किया गया है और दोनों अब पूरी तरह चालू हैं। पहला प्लांट ब्याज सब्सिडी योजना के तहत लगा था जिसके लिए कंपनी ने 120 करोड़ रुपये का लोन लिया था जबकि दूसरा प्लांट बिना सब्सिडी के शुरू किया गया। 2024-25 की सप्लाई अवधि में कंपनी 8 करोड़ लीटर इथेनॉल पेट्रोलियम कंपनियों को देगी जिसकी कीमत लगभग 72 रुपये प्रति लीटर तय है। अगले साल यह आपूर्ति 12 करोड़ लीटर तक पहुंचने की उम्मीद है जिससे कंपनी को 800 करोड़ रुपये से अधिक की कमाई होने की संभावना है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button