खेल

पहली बार BBL में नजर आएंगे Babar Azam, फ्रेंचाइजी ने किया चौंकाने वाला ऐलान

पाकिस्तान के स्टार बल्लेबाज़ Babar Azam अब ऑस्ट्रेलिया की बिग बैश लीग में खेलते नजर आएंगे। उन्हें सिडनी सिक्सर्स टीम ने प्री-ड्राफ्ट के ज़रिए अपने साथ जोड़ा है। यह पहली बार होगा जब बाबर BBL में खेलेंगे। इस सीजन में उनके साथ शाहीन अफरीदी शादाब खान हारिस रऊफ और मोहम्मद रिजवान जैसे पाकिस्तानी खिलाड़ी भी नजर आएंगे।

बाबर ने जताई खुशी और जोश


बिग बैश लीग में खेलने पर बाबर आज़म ने खुशी जताते हुए कहा कि यह उनके लिए बहुत ही रोमांचक मौका है। उन्होंने कहा कि दुनिया की सबसे बेहतरीन टी20 लीग में से एक में खेलने का मौका मिलना गर्व की बात है। बाबर ने कहा कि वह सिडनी सिक्सर्स की सफलता में योगदान देने और पाकिस्तान के फैंस के साथ इस अनुभव को साझा करने के लिए उत्साहित हैं।

टी20 में बाबर की शानदार परफॉर्मेंस

बाबर आज़म के पास टी20 क्रिकेट का भरपूर अनुभव है। वह पाकिस्तान नेशनल टीम और पाकिस्तान सुपर लीग की टीम पेशावर ज़ल्मी के कप्तान भी रह चुके हैं। उन्होंने अब तक 320 टी20 मैचों में 11330 रन बनाए हैं। इस दौरान उनके नाम 11 शतक और 93 अर्धशतक दर्ज हैं। उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 122 रन का रहा है।

दुनिया की लीग्स में भी दिखा चुके हैं जलवा

बाबर आज़म ने सिर्फ पाकिस्तान ही नहीं बल्कि दुनिया की कई टी20 लीग्स में भी शानदार प्रदर्शन किया है। उन्होंने कैरेबियन प्रीमियर लीग लंका प्रीमियर लीग और इंग्लैंड की विटैलिटी ब्लास्ट में भी हिस्सा लिया है। वहां भी उन्होंने अपनी बल्लेबाज़ी से खूब नाम कमाया है और दर्शकों का दिल जीता है।

सिडनी सिक्सर्स को मिली बड़ी ताकत

सिडनी सिक्सर्स की जनरल मैनेजर रेचल हेन्स ने बाबर आज़म की तारीफ करते हुए कहा कि उनके आंकड़े और अनुभव खुद उनकी काबिलियत बयान करते हैं। उन्होंने कहा कि बाबर जैसी प्रतिभा और अनुभव टीम के लिए बहुत मूल्यवान है और इससे फैंस को भी बहुत उत्साह मिलेगा। बाबर की एंट्री से टीम को मजबूती मिलेगी और जीत की उम्मीदें बढ़ेंगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button