US tariffs decision: ट्रंप के टैरिफ फैसले से हिली दुनियाभर की मार्केट जापान से अमेरिका तक आई रिकॉर्ड तेजी

US tariffs decision: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के नए टैरिफ पर फैसले के बाद दुनियाभर के शेयर बाजारों में जबरदस्त तेजी देखने को मिल रही है. अमेरिका में बुधवार को बड़ी तेजी आई और अब एशियाई बाजारों में भी उसी रफ्तार से उछाल देखा जा रहा है.
एशियाई बाजारों की दमदार शुरुआत
गुरुवार को एशियाई शेयर बाजारों की शुरुआत जबरदस्त रही. जापान का निक्केई शुरुआती कारोबार में 10 प्रतिशत से ज्यादा चढ़ गया. दक्षिण कोरिया के कोस्पी और कोसडाक में भी पांच से साढ़े चार प्रतिशत तक की तेजी दर्ज हुई. यह बाजारों में काफी समय बाद ऐसा उछाल है.
अमेरिका के बाजारों में ऐतिहासिक तेजी
अमेरिका के डाउ जोन्स में 2400 से ज्यादा अंकों की तेजी दर्ज हुई जो 6.38 प्रतिशत की बढ़त है. वहीं एसएंडपी 500 और नैस्डैक में भी 9.5 प्रतिशत और 12.16 प्रतिशत की भारी तेजी देखी गई. यह बढ़त ट्रंप द्वारा 90 दिन के टैरिफ बैन के बाद आई है.
चीन और अमेरिका के बीच टैरिफ युद्ध
ट्रंप ने चीन पर टैरिफ दरें 104 प्रतिशत से बढ़ाकर 125 प्रतिशत कर दी हैं. इसके जवाब में चीन ने भी अमेरिका से आने वाले उत्पादों पर टैरिफ 34 प्रतिशत से बढ़ाकर 84 प्रतिशत कर दिया है. इससे दोनों देशों के बीच ट्रेड वॉर और तेज होने के संकेत मिल रहे हैं.
भारत का बाजार बंद
जब दुनियाभर के बाजार नई ऊंचाई पर पहुंच रहे हैं तब भारत का शेयर बाजार आज महावीर जयंती के कारण बंद है. बुधवार को भारतीय बाजार गिरावट के साथ बंद हुए थे जबकि उस दिन आरबीआई ने रेपो रेट में कटौती भी की थी जिससे बाजार को फायदा नहीं मिला.