एक्ट्रेस Chahat Khanna ने खोला दिल का दर्द क्यों नहीं मिलता अब काम! तलाक के बाद टूटी चाहत की हिम्मत

टीवी एक्ट्रेस Chahat Khanna आजकल छोटे पर्दे पर कम ही नजर आती हैं लेकिन सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं। उनकी निजी जिंदगी को लेकर भी वो अक्सर सुर्खियों में रहती हैं। उनकी पहली शादी सिर्फ चार महीने में टूट गई थी और दूसरी शादी भी तलाक पर खत्म हुई।
तलाक के बाद बदली लोगों की नजर
चाहत ने हाल ही में एक इंटरव्यू में खुलासा किया कि दो बार तलाक होने के बाद लोग उन्हें काम देने से कतराते हैं। उन्होंने बताया कि उनका दूसरा तलाक बहुत ही दर्दनाक था और इस वजह से लोग उन्हें जज करने लगे हैं। इस वजह से उन्हें सामने आने में भी डर लगता था।
बच्चों के लिए बना रिश्ता
चाहत ने बताया कि उनके एक बच्चे की परवरिश उनके एक्स हसबैंड फरहान कर रहे हैं और एक उनके साथ रहता है। दोनों बच्चों की जिम्मेदारी को लेकर वो एक-दूसरे से बातचीत करते हैं। उन्होंने कहा कि तलाक कभी भी आसान नहीं होता खासकर जब बच्चों की बात हो।
View this post on Instagram
बिना एलिमनी के भी सुननी पड़ी बातें
चाहत ने बताया कि उन्होंने अपने किसी भी एक्स हसबैंड से एलिमनी नहीं ली फिर भी लोग उन्हें गोल्ड डिगर कहते हैं। सोशल मीडिया पर उन्हें ऐसे मैसेज आते हैं जिसमें कहा जाता है कि वह एलिमनी पर जी रही हैं। उन्होंने कहा कि यह समाज का एक बड़ा टैबू बन चुका है।
इंडस्ट्री में नहीं मिल रहा काम
चाहत ने कहा कि इंडस्ट्री में कई लोगों ने उनके साथ काम करने से मना कर दिया। उन्होंने बताया कि कई मैनेजर्स ने साफ-साफ कह दिया कि उनकी इमेज की वजह से बड़े प्रोडक्शन हाउस उनके साथ काम नहीं करना चाहते। मीडिया में छप रही खबरों ने उनके करियर पर असर डाला है।