व्यापार

Gautam Adani की सादगी उनके बिजनेस राज! करोड़ों में कंपनी का मुनाफा पर मालिक का वेतन सबसे कम!

भारत के दूसरे सबसे अमीर व्यक्ति Gautam Adani ने सादगी की ऐसी मिसाल पेश की है जो हर किसी को हैरान कर दे। उन्होंने वित्त वर्ष 2024-25 में केवल 10.41 करोड़ रुपये वेतन लिया। यह वेतन उनके ही कई कर्मचारियों से कम है। अडानी ग्रुप के कुछ सीईओ उनसे कहीं अधिक वेतन पा रहे हैं।

सीईओ से भी कम वेतन पाने वाले अडानी

अडानी एंटरप्राइजेज लिमिटेड के सीईओ विनय प्रकाश को कुल 69.34 करोड़ रुपये वेतन मिला जिसमें 4 करोड़ वेतन और 65.34 करोड़ भत्ते व प्रोत्साहन शामिल हैं। वहीं अडानी ग्रीन एनर्जी लिमिटेड के मैनेजिंग डायरेक्टर वीनीत जैन को 11.23 करोड़ रुपये मिले जबकि ग्रुप सीएफओ जुगेशिंदर सिंह को 10.4 करोड़ रुपये मिले।

Gautam Adani की सादगी उनके बिजनेस राज! करोड़ों में कंपनी का मुनाफा पर मालिक का वेतन सबसे कम!

देश के बड़े उद्योगपतियों से भी कम वेतन

गौतम अडानी का वेतन न केवल उनके कर्मचारियों से बल्कि देश के अन्य उद्योगपतियों से भी काफी कम है। टेलीकॉम बिजनेसमैन सुनील भारती मित्तल ने 2023-24 में 32.27 करोड़ रुपये कमाए वहीं राजीव बजाज को 53.75 करोड़ और पवन मुंजाल को 109 करोड़ रुपये मिले। एलएंडटी के चेयरमैन एस एन सुब्रह्मण्यम को 76.25 करोड़ और इंफोसिस के सीईओ सलील पारेख को 80.62 करोड़ रुपये का वेतन मिला।

सिर्फ दो कंपनियों से लिया वेतन

गौतम अडानी ने अपने पूरे समूह की नौ लिस्टेड कंपनियों में से केवल दो कंपनियों से ही वेतन लिया है। अडानी एंटरप्राइजेज से उन्हें 2.26 करोड़ रुपये वेतन और 28 लाख भत्ते मिले जबकि अडानी पोर्ट्स एंड स्पेशल इकोनॉमिक ज़ोन से उन्हें कुल 7.87 करोड़ रुपये मिले जिसमें 1.8 करोड़ वेतन और 6.07 करोड़ कमीशन शामिल है।

असली सादगी की मिसाल

गौतम अडानी का वेतन देश के लगभग सभी बड़े पारिवारिक उद्योग समूहों के प्रमुखों से कम है। खास बात यह है कि भारत के सबसे अमीर व्यक्ति मुकेश अंबानी ने कोविड महामारी के बाद से अब तक कोई वेतन नहीं लिया है। अडानी ने भी दिखा दिया कि सादगी और नेतृत्व एक साथ चल सकते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button