Celebrity MasterChef: Munawar Farooqui की मस्ती बनी बवाल की वजह फिनाले से पहले टकराईं दो हसीनाएं

Celebrity MasterChef का ग्रैंड फिनाले दर्शकों के लिए बेहद रोमांचक होने वाला है। इस बार शो में जज बनकर पहुंची फराह खान की मौजूदगी से इसे ओटीटी दर्शकों का भी भरपूर प्यार मिल रहा है। अब फिनाले में मुकाबला और भी तगड़ा हो गया है।
मुनव्वर फारूकी की एंट्री से छाया हंगामा
कॉमेडियन मुनव्वर फारूकी हाल ही में इस शो में मेहमान बनकर आए। अपने मजेदार अंदाज से उन्होंने सबको खूब हंसाया लेकिन एक फैन लेटर पढ़कर उन्होंने ऐसा माहौल बना दिया कि शो की दो कंटेस्टेंट निक्की तंबोली और तेजस्वी प्रकाश आपस में भिड़ गईं।
फैन लेटर ने बढ़ाई टेंशन
मुनव्वर ने जैसे ही फिनाले में पहुंची निक्की तंबोली को बुलाकर फैन लेटर दिखाया वैसे ही माहौल गरमा गया। इस लेटर में लिखा था कि निक्की को तेजस्वी से दूर रहना चाहिए क्योंकि वह ‘नागिन’ रह चुकी हैं और उनका पत्ता काट सकती हैं। यह सुनकर निक्की चौंक गईं।
View this post on Instagram
तेजस्वी से निक्की ने बनाई दूरी
फैन लेटर में यह भी लिखा था कि तेजस्वी का पीआर बहुत मजबूत है और निक्की को उनसे बचकर रहना चाहिए। यह सुनते ही निक्की ने कहा कि अब वह तेजस्वी से थोड़ा सतर्क रहेंगी क्योंकि वह भी उनका खेल बिगाड़ सकती हैं। यह बात सुनकर माहौल और गरमा गया।
गौरोव खन्ना बन सकते हैं विनर
शो में भले ही ड्रामा चल रहा हो लेकिन रिपोर्ट्स की मानें तो अनुपमा के अनुज यानी गौरव खन्ना ने अपनी शानदार कुकिंग से जजों का दिल जीत लिया है। कहा जा रहा है कि वह इस सीजन के विजेता बन सकते हैं हालांकि अभी चैनल या गौरव की ओर से कोई पुष्टि नहीं हुई है।