Samsung की बड़ी चाल! एक साथ लॉन्च होंगे दो धांसू फोन, क्या बदलेगा बाजार का खेल?

Samsung : अगर आप अपने पुराने स्मार्टफोन से ऊब चुके हैं और नया फोन खरीदने का प्लान बना रहे हैं तो आपके लिए एक अच्छी खबर है। साउथ कोरिया की जानी मानी टेलिकॉम कंपनी Samsung अपने करोड़ों फैंस के लिए दो नए फोन लेकर आने वाली है।
M और F सीरीज के नए मॉडल
Samsung अपनी लोकप्रिय M और F सीरीज के तहत Galaxy M36 और Galaxy F36 को लॉन्च करने जा रही है। ये दोनों स्मार्टफोन Google Play Console पर देखे जा चुके हैं। इससे पहले ही इन दोनों के फीचर्स और स्पेसिफिकेशन सामने आ चुके हैं।
जल्द बाजार में दिख सकते हैं दोनों फोन
कंपनी ने अब तक लॉन्च डेट को लेकर कुछ भी साफ नहीं किया है लेकिन Google Play Console की लिस्टिंग से यह संकेत मिल रहा है कि दोनों फोन जल्दी ही मार्केट में आएंगे। Amazon पर Samsung Galaxy M36 की झलक ‘Monster AIcon’ नाम से दिखाई गई है जिससे लोगों की उत्सुकता और बढ़ गई है।
बजट सेगमेंट के होंगे ये फोन
Samsung Galaxy M36 और F36 को बजट सेगमेंट में लॉन्च किया जाएगा। अगर आपका बजट 20 से 25 हजार रुपये के बीच है तो ये फोन आपके लिए सही हो सकते हैं। लिस्टिंग से पता चला है कि दोनों में ट्रिपल कैमरा सेटअप और वॉटर ड्रॉप नॉच डिस्प्ले हो सकता है।
नए प्रोसेसर और AI फीचर्स से लैस
Samsung Galaxy F36 में परफॉर्मेंस के लिए Exynos 1380 चिपसेट मिल सकता है। इसके साथ 6GB RAM और 256GB तक स्टोरेज का विकल्प भी मिलेगा। दोनों फोन Android 15 पर काम करेंगे और AI फीचर्स से लैस हो सकते हैं जिससे यूजर्स को स्मार्ट एक्सपीरियंस मिलेगा।