मनोरंजन

Ram Charan: तेलुगु सिनेमा का चमकता सितारा! स्टार किड से ग्लोबल सुपरस्टार बनने का रोमांचक सफर

Ram Charan का जन्म 27 मार्च 1985 को चेन्नई में हुआ था। वे तेलुगु सिनेमा के मेगास्टार चिरंजीवी और सुरेखा के बेटे हैं। उन्होंने 2007 में पुरी जगन्नाध की फिल्म चिरुथा से अपने अभिनय करियर की शुरुआत की और पहली ही फिल्म में शानदार प्रदर्शन कर फिल्मफेयर बेस्ट डेब्यू – साउथ अवॉर्ड जीता। इसके बाद उन्होंने तेलुगु सिनेमा में अपनी अलग पहचान बनाई और अब वे एक वैश्विक सुपरस्टार बन चुके हैं।

Magadhira से मिली ब्लॉकबस्टर सफलता

2009 में आई फिल्म Magadhira ने Ram Charan को असली पहचान दिलाई। यह एक फैंटेसी एक्शन फिल्म थी जिसमें उन्होंने दोहरी भूमिका निभाई। फिल्म को एस.एस. राजामौली ने निर्देशित किया था और यह उस समय की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली तेलुगु फिल्म बनी। इसे राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार और कई फिल्मफेयर अवॉर्ड मिले। इस फिल्म की जापान में भी जबरदस्त लोकप्रियता रही और Ram Charan को बेस्ट एक्टर – तेलुगु का फिल्मफेयर अवॉर्ड मिला।

Racha और Nayak में दोहरी भूमिकाएं

Ram Charan ने 2012 में आई Racha फिल्म में तमन्ना भाटिया के साथ मुख्य भूमिका निभाई। इसमें उन्होंने एक जुआरी राज का किरदार निभाया जो एक दंत चिकित्सा छात्रा को लुभाने की कोशिश करता है लेकिन बाद में एक बड़ी साजिश का खुलासा होता है। इस फिल्म में उनके डांस की खूब तारीफ हुई। 2013 में आई Nayak में उन्होंने फिर से डबल रोल निभाया और यह फिल्म भी सुपरहिट रही।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Ram Charan (@alwaysramcharan)

RRR से बने ग्लोबल सुपरस्टार

Ram Charan की असली ग्लोबल पहचान 2022 में एस.एस. राजामौली की फिल्म RRR से बनी। इस फिल्म ने ऑस्कर जीतकर भारतीय सिनेमा को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर नई पहचान दिलाई। Ram Charan ने इसमें क्रांतिकारी का दमदार किरदार निभाया जिसे दुनियाभर में खूब सराहा गया। उनकी एक्टिंग दमदार एक्शन और शानदार डांस मूव्स ने उन्हें इंटरनेशनल स्टार बना दिया।

बहुआयामी अभिनेता और आइकन

Ram Charan सिर्फ एक बेहतरीन अभिनेता ही नहीं बल्कि जबरदस्त डांसर और फिटनेस आइकन भी हैं। उन्होंने अपनी मेहनत और टैलेंट के दम पर तेलुगु सिनेमा से लेकर बॉलीवुड तक अपनी जगह बनाई है। उनकी फाइट सीक्वेंस और डांसिंग स्टाइल को फैंस बहुत पसंद करते हैं। 40 साल की उम्र में भी वे लगातार नई ऊंचाइयों को छू रहे हैं और अपने फैंस को प्रेरित कर रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button