Nita Ambani की भक्ति यात्रा! शिरडी में फैन ने रखी रोहित शर्मा को कप्तान बनाने की मांग

मुंबई इंडियंस की मालकिन Nita Ambani रविवार शाम शिर्डी पहुंचीं और साईं बाबा के दरबार में हाजिरी लगाई उन्होंने वहां अगरबत्ती जलाई और सादगी से पूजा की इस समय टीम का प्रदर्शन अच्छा नहीं चल रहा है इसलिए उन्होंने बाबा से टीम की जीत की दुआ मांगी
रोहित शर्मा को फिर से कप्तान बनाने की मांग
जब Nita Ambani मंदिर से बाहर आ रही थीं तब एक फैन ने उनसे कहा कि मैडम रोहित को फिर से कप्तान बना दो इस पर नीता अंबानी ने हाथ जोड़कर जवाब दिया जैसा बाबा चाहेंगे फैन की यह बात और उनका जवाब सोशल मीडिया पर चर्चा में है
अंबानी परिवार भक्ति में लीन
इन दिनों पूरा अंबानी परिवार भक्ति के रंग में रंगा है अनंत अंबानी ने हाल ही में जामनगर से द्वारका तक 170 किलोमीटर की पदयात्रा पूरी की थी पदयात्रा के आखिरी दिन नीता अंबानी और राधिका मर्चेंट भी द्वारकाधीश मंदिर पहुंचीं और खुशी जताई
रिलायंस उद्योग समुहाच्या उद्योजीका श्रीमती निता अंबानी यांनी धुपारती करीता उपस्थित राहुन श्री साईबाबांच्या समाधीचे दर्शन घेतले. दर्शनानंतर श्री साईबाबा संस्थानच्या वतीने मुख्य कार्यकारी अधिकारी गोरक्ष गाडीलकर यांनी त्यांचा सत्कार केला.
Shri Saibaba Sansthan Trust Shirdi pic.twitter.com/jsv8UGPaNU— Shree Saibaba Sansthan Trust Shirdi (@SSSTShirdi) April 13, 2025
सादगी भरे रूप में दिखीं Nita Ambani
Nita Ambani इस दौरान एकदम सादा पिंक सूट में नजर आईं उन्होंने शिर्डी में बाबा को चूनरी चढ़ाई और दीया जलाया इसी पिंक सूट में वह पहले द्वारकाधीश मंदिर भी गई थीं उनका यह सादा अंदाज लोगों को बहुत पसंद आया और अब वीडियो वायरल हो रहा है
जामनगर में बनाए 14 भव्य मंदिर
Nita Ambani भगवान श्रीकृष्ण की बड़ी भक्त हैं अंबानी परिवार ने जामनगर के मोतीखावड़ी में एक ही परिसर में 14 मंदिर बनवाए हैं इन मंदिरों में प्राचीन वास्तुकला से प्रेरित नक्काशीदार खंभे भित्ति चित्र और देवी देवताओं की भव्य मूर्तियां हैं