टेक्नॉलॉजी

Network problem solution: फोन में नहीं आ रहा नेटवर्क तो तुरंत करें ये जादुई ट्रिक

Network problem solution: आज के समय में जैसे स्मार्टफोन जरूरी है वैसे ही इंटरनेट भी जरूरी हो गया है अगर इन दोनों में से कोई एक भी न हो तो हमारी बहुत सारी जरूरी चीजें रुक जाती हैं नेटवर्क की कमी से हम ना कॉल कर पाते हैं ना ही डेटा चला पाते हैं

नेटवर्क नहीं तो फोन सिर्फ डिब्बा है

चाहे फोन कितना भी महंगा हो या उसमें कितने भी शानदार फीचर्स हों अगर उसमें नेटवर्क नहीं है तो वह किसी डिब्बे से कम नहीं है हर टेलीकॉम यूजर चाहे वह जियो हो एयरटेल हो बीएसएनएल हो या वोडाफोन कभी न कभी इस परेशानी से जूझता ही है

एयरप्लेन मोड से करें शुरुआत

अगर बार बार कॉल के दौरान नेटवर्क गायब हो रहा है तो सबसे पहले अपने फोन को एयरप्लेन मोड पर डालें कुछ देर बाद इसे वापस सामान्य मोड पर लाएं इससे अक्सर नेटवर्क दोबारा जुड़ जाता है और समस्या हल हो जाती है

Network problem solution: फोन में नहीं आ रहा नेटवर्क तो तुरंत करें ये जादुई ट्रिक

फोन को कभी कभी करें बंद

कई बार लगातार फोन का इस्तेमाल करने से भी नेटवर्क से जुड़ी दिक्कतें आ जाती हैं अगर आपने अपने फोन को कई दिनों से बंद नहीं किया है तो उसे एक बार बंद करके दोबारा चालू करें इससे भी नेटवर्क की स्थिति बेहतर हो सकती है

 सिम और सॉफ्टवेयर को भी दें ध्यान

अगर ऊपर बताए सभी उपायों के बाद भी नेटवर्क नहीं आ रहा है तो अपने सिम को निकालकर साफ कपड़े से साफ करें और दोबारा लगाएं साथ ही यह भी देखें कि आपके फोन का सॉफ्टवेयर अपडेट है या नहीं क्योंकि पुराने वर्जन पर भी नेटवर्क की दिक्कत हो सकती है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button