Natasha Stankovic: नताशा के बेटे को रूमर्ड बॉयफ्रेंड से मिला प्यार! यूजर्स बोले- मामा है उसका

शनिवार को Natasha Stankovic ने एक फैशन शो में रैंप वॉक किया। इस दौरान उनके बेटे अगस्त्य और अलेक्जेंडर एलेक्स भी ऑडियंस में नजर आए। अलेक्जेंडर को अगस्त्य का ध्यान रखते हुए देखा गया और यह वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है।
रिश्ते को लेकर अटकलें शुरू
जैसे ही वीडियो वायरल हुआ लोगों ने कयास लगाने शुरू कर दिए कि नताशा और अलेक्जेंडर एक दूसरे को डेट कर रहे हैं। वहीं कुछ सोशल मीडिया यूजर्स का दावा है कि अलेक्जेंडर नताशा के भाई हैं और उनका रिलेशनशिप वाला कनेक्शन झूठा है।
अलेक्जेंडर और दिशा पटानी का कनेक्शन
अलेक्जेंडर एलेक्स का नाम पहले भी एक्ट्रेस दिशा पटानी के साथ जुड़ चुका है। जब दिशा और टाइगर श्रॉफ के ब्रेकअप की खबरें आईं तब अलेक्जेंडर का नाम दिशा के साथ जोड़ा गया था। अब वही अलेक्जेंडर नताशा के साथ भी कई बार स्पॉट किए जा चुके हैं।
View this post on Instagram
नताशा और हार्दिक की शादी और अलगाव
नताशा और क्रिकेटर हार्दिक पांड्या की शादी 2020 में हुई थी और दोनों का एक बेटा भी है। लेकिन चार साल बाद 2024 में दोनों अलग हो गए। इस अलगाव के बाद से नताशा की पर्सनल लाइफ को लेकर लोगों की दिलचस्पी बढ़ गई है।
नताशा के इंटरव्यू से और बढ़ीं अफवाहें
हाल ही में नताशा का एक इंटरव्यू वायरल हुआ जिसमें उन्होंने प्यार और नए अनुभवों को अपनाने की बात की। उन्होंने कहा कि वह नए रिश्तों के लिए तैयार हैं और जब सही समय आएगा तब सही रिश्ता खुद ही बनेगा। इसी बयान के बाद अलेक्जेंडर के साथ उनके अफेयर की चर्चा और तेज हो गई।