देश

MD Drugs Smuggling: MD ड्रग्स बेचने के नाम पर ब्लैकमेलिंग, हथियारों से दहशत, भोपाल पुलिस ने खोला बड़ा रैकेट

MD Drugs Smuggling: भोपाल पुलिस ने नशे के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान में एक बड़ी सफलता हासिल की है। पुलिस ने क्लब और पार्टी में ड्रग्स की सप्लाई करने वाले और लड़कियों को नशे के जाल में फंसा कर उनके शारीरिक शोषण और वीडियो बनाकर ब्लैकमेल करने वाले चाचा-भतीजे की गैंग का पर्दाफाश किया है। पुलिस ने इस गैंग के खिलाफ फिल्मी अंदाज में घेराबंदी कर कार्रवाई की और दोनों आरोपियों को गिरफ्तार किया। इसके साथ ही इनके पास से एमडी ड्रग्स, पिस्टल, कार और शोषण से जुड़े वीडियो भी जब्त किए गए हैं। यह कार्रवाई भोपाल पुलिस के नशा मुक्त अभियान की एक बड़ी कामयाबी मानी जा रही है।

लड़कियों को ड्रग्स देकर फंसाते थे चाचा-भतीजा

गिरफ्तार आरोपियों में भतीजा यासीन क्लब में डीजे का काम करता था और इसी के माध्यम से वह क्लब और पार्टी में आने वाली लड़कियों को एमडी ड्रग्स को वजन घटाने की दवा बताकर फंसा लेता था। इसके बाद लड़कियों को नशे की लत लगाकर उनके आपत्तिजनक वीडियो बनाता और फिर उन्हें ब्लैकमेल कर उनका शारीरिक शोषण करता था। पुलिस जांच में यासीन के मोबाइल से कई आपत्तिजनक वीडियो मिले हैं, जिनमें लड़कियों के साथ शोषण और लड़कों के साथ मारपीट के वीडियो शामिल हैं। पुलिस का कहना है कि यह गिरोह क्लब और पार्टी में मुफ्त में नशा देकर युवाओं को अपनी गिरफ्त में लेता और फिर उनका शोषण करता था।

MD Drugs Smuggling: MD ड्रग्स बेचने के नाम पर ब्लैकमेलिंग, हथियारों से दहशत, भोपाल पुलिस ने खोला बड़ा रैकेट

ऐसे हुई गिरफ्तारी, फिल्मी अंदाज में हुई कार्रवाई

दरअसल, 18 जुलाई को भोपाल पुलिस ने सैफुद्दीन और शाहरुख नाम के दो ड्रग्स तस्करों को गिरफ्तार किया था, जो शहर के क्लब और पार्टियों में एमडी पाउडर सप्लाई करते थे। पूछताछ में उन्होंने चाचा-भतीजा गैंग का नाम लिया, जिसके बाद पुलिस ने फिल्मी अंदाज में योजना बनाकर 23 जुलाई को यासीन और उसके चाचा शावर को गिरफ्तार किया। गिरफ्तारी के दौरान यासीन ने भागने की कोशिश की और अपनी स्कॉर्पियो से दो गाड़ियों को टक्कर भी मारी। पुलिस ने आरोपियों को जेल में पेश कर 5 दिन की रिमांड पर लिया है। पकड़ी गई स्कॉर्पियो पर विधानसभा पास और प्रेस भी लिखा हुआ मिला है।

पुलिस कर रही है नेटवर्क की गहराई से जांच

भोपाल पुलिस ने यासीन उर्फ मिंटू से 1.05 ग्राम एमडी ड्रग्स, पिस्टल और स्कॉर्पियो गाड़ी जब्त की है, जबकि शावर के पास से 2.052 ग्राम एमडी ड्रग्स और महिंद्रा बीई 6 कार बरामद की गई है। पुलिस ने दोनों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट, आर्म्स एक्ट और अन्य धाराओं में केस दर्ज कर लिया है। पुलिस दोनों आरोपियों से पूछताछ कर इस पूरे ड्रग्स और शोषण नेटवर्क की परतें खोलने में लगी है। पुलिस का कहना है कि युवाओं को ड्रग्स के जाल में फंसा कर उनसे पैसे और शारीरिक शोषण करना इस गैंग का मुख्य मकसद था, जिसे जल्द ही पूरी तरह से उजागर कर इनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button