IPL 2025: लगातार पांच हार के बाद चेन्नई सुपर किंग्स की हालत बिगड़ी! प्लेऑफ में पहुंचने की राह मुश्किल

IPL 2025 में चेन्नई सुपर किंग्स की हालत बेहद खराब है क्योंकि टीम लगातार पांच मैच हार चुकी है। इस वजह से अब पॉइंट्स टेबल में सीएसके सबसे नीचे है। अगर प्लेऑफ में पहुंचना है तो अब बचे हुए सभी मैच जीतना जरूरी हो गया है।
धोनी की वापसी लेकिन कप्तानी से नहीं बदलेगा जादू
रुतुराज गायकवाड़ के चोटिल होने के बाद धोनी को दोबारा कप्तानी सौंपी गई है। लेकिन कोच स्टीफन फ्लेमिंग ने साफ कहा है कि धोनी कप्तान तो हैं लेकिन कोई जादूगर नहीं। नतीजे रातोंरात नहीं बदल सकते। मेहनत और धैर्य से ही वापसी होगी।
KKR से करारी हार बनी सबसे बड़ा झटका
पिछले मुकाबले में KKR ने चेन्नई को आठ विकेट से हराकर उनके आत्मविश्वास को तोड़ दिया। उस मैच में टीम का प्रदर्शन बेहद कमजोर रहा और कहीं से भी मुकाबला करते नहीं दिखे। यह बात कोच फ्लेमिंग को सबसे ज्यादा चुभी है।
छोटे-छोटे कदमों से करनी होगी वापसी
फ्लेमिंग ने कहा कि टीम को अब छोटे-छोटे सुधार करने होंगे। तीनों विभागों में बैलेंस बनाना जरूरी है। टीम के अंदर आत्ममंथन हुआ है और अब कोशिश यही है कि उस पहचान के साथ खेलें जो चेन्नई की खासियत रही है।
फ्लेमिंग और धोनी फिर से मोर्चे पर
फ्लेमिंग और धोनी दोनों ने पहले भी ऐसे हालात का सामना किया है। उन्होंने कहा कि इस समय सही दिशा में ऊर्जा लगानी होगी। अब अगला मुकाबला लखनऊ सुपर जायंट्स से है जो बेहद अहम साबित हो सकता है।