India vs England: “जोर से NO बोलो!” – जायसवाल ने बीच मैच में शुभमन से क्यों कहा ऐसा? वायरल वीडियो ने बढ़ाया सस्पेंस

India vs England: भारत और इंग्लैंड के बीच चल रहे टेस्ट मैच में पहले दिन भारतीय बल्लेबाजों ने ज़बरदस्त प्रदर्शन किया। खासकर यशस्वी जायसवाल और शुभमन गिल ने शतकीय पारियां खेलकर मैदान पर रन की बारिश कर दी। इन दोनों युवा बल्लेबाजों ने इंग्लैंड के गेंदबाजों की एक न चलने दी और मैदान में हर कोने में शॉट मारे। इसके बाद टीम के उपकप्तान ऋषभ पंत ने भी शानदार बल्लेबाजी की और दिन का अंत भारत के 359 रन पर 3 विकेट के स्कोर के साथ हुआ।
जायसवाल की मजेदार आदत का वीडियो वायरल
मैच के दौरान एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें जायसवाल कप्तान शुभमन गिल से बात कर रहे हैं। वह कह रहे हैं कि उन्हें क्रीज छोड़कर आगे बढ़कर खेलने की आदत है और गिल को रन के लिए आवाज लगानी चाहिए। इस पर गिल मजाकिया अंदाज़ में कहते हैं कि “बस भाग मत जाना।” जायसवाल कहते हैं “जो भी हो जोर से ‘ना’ बोल देना, लेकिन मेरी आदत है आगे आने की।” फिर वह एक शॉट खेलते हैं और भागते हुए गिल से कहते हैं “आजा भाई दोस्त, बहुत दूर है अभी।”
When #YashasviJaiswal says “Run!” and #ShubmanGill is still deciding if it’s a good idea! 😂
Watch now 👉 https://t.co/PXeXAKeYoj #ENGvIND | 1st Test | LIVE NOW on JioHotstar pic.twitter.com/UJDlpPlpkH
— Star Sports (@StarSportsIndia) June 20, 2025
शतकवीरों का जलवा
रोहित शर्मा और विराट कोहली की गैरहाज़िरी में युवा खिलाड़ियों ने पूरी ज़िम्मेदारी से मोर्चा संभाला। केएल राहुल और जायसवाल ने पारी की शुरुआत में 91 रन की शानदार साझेदारी की। फिर जायसवाल ने 101 रन की शानदार पारी खेली। उनके बाद कप्तान शुभमन गिल ने कमाल दिखाते हुए 127 रन बनाए। इन दोनों के अलावा ऋषभ पंत ने भी 65 रन की उपयोगी पारी खेली और वह अभी भी गिल के साथ क्रीज पर डटे हुए हैं।
इंग्लैंड के गेंदबाज़ों की हालत खराब
इंग्लैंड के गेंदबाज़ भारतीय बल्लेबाजों के सामने पूरी तरह बेबस नजर आए। न तो स्पिन और न ही पेस गेंदबाज कुछ कमाल कर पाए। सिर्फ बेन स्टोक्स ही ऐसे गेंदबाज रहे जिन्होंने थोड़ी सफलता पाई। उन्होंने दो विकेट झटके जबकि ब्रायडन कार्स को एक विकेट मिला। लेकिन बाकी गेंदबाज़ सिर्फ रन लुटाते नजर आए।
दूसरे दिन की बड़ी उम्मीदें
अब सबकी निगाहें दूसरे दिन के खेल पर हैं जहां शुभमन गिल और ऋषभ पंत एक और बड़ी साझेदारी की ओर बढ़ सकते हैं। पंत के पास शतक पूरा करने का शानदार मौका है और गिल की नज़र भी बड़ी पारी पर है। अगर दोनों दूसरे दिन भी इसी लय में खेलते रहे तो भारत एक बहुत बड़ा स्कोर खड़ा कर सकता है।