Bihar Elections: वोटर लिस्ट में नाम चेक करना हुआ बेहद आसान! जानिए यहां पूरी प्रक्रिया

Bihar Elections: बिहार में विधानसभा चुनाव की तैयारियां जोरों पर हैं और इसी क्रम में मतदाता सूची का पहला चरण यानी Electoral Roll Intensive Revision (SIR) पूरा कर लिया गया है। अब 1 अगस्त को इसकी ड्राफ्ट लिस्ट जारी की जाएगी। इस प्रक्रिया के तहत 65 लाख से ज्यादा मतदाताओं के नाम हटाए जाने की संभावना है। यह सूची विधानसभा चुनाव से पहले मतदाता जानकारी को अपडेट करने के लिए जरूरी कदम है।
ड्राफ्ट लिस्ट में नाम है या नहीं ऐसे करें पता
अगर आप जानना चाहते हैं कि आपका नाम वोटर लिस्ट में है या नहीं तो इसकी प्रक्रिया बहुत आसान है। इसके लिए आपको चुनाव आयोग की आधिकारिक वेबसाइट या ऐप का सहारा लेना होगा। अगर आपके पास EPIC नंबर है यानी वोटर आईडी नंबर तो चेक करना बेहद सरल है। इसके बिना भी आप अन्य विवरण देकर अपनी जानकारी हासिल कर सकते हैं।
वेबसाइट से ऐसे करें नाम की जांच
वेबसाइट से नाम चेक करने के लिए आपको सबसे पहले https://voters.eci.gov.in/home/enumFormTrack# पर जाना होगा। वहां राज्य का चयन कर EPIC नंबर डालें। फिर कैप्चा कोड डालकर सबमिट बटन पर क्लिक करें। अगर आपके पास EPIC नंबर नहीं है तो https://electoralsearch.eci.gov.in/ पर जाएं और “Search By Details” विकल्प चुनें। यहां अपने राज्य, भाषा, पिता या पति का नाम, जन्मतिथि, लिंग, जिला और विधानसभा क्षेत्र जैसी जानकारियां भरें। फिर कैप्चा डालकर सर्च करें।
मोबाइल नंबर से भी कर सकते हैं चेक
अगर आपके पास EPIC नंबर नहीं है और आप वेबसाइट पर नहीं जाना चाहते तो मोबाइल नंबर के जरिए भी अपना नाम चेक कर सकते हैं। इसके लिए “Search in Electoral Roll” ऑप्शन में जाकर “Search By Mobile” विकल्प चुनें। फिर राज्य और भाषा चुनें। इसके बाद अपना मोबाइल नंबर डालें और OTP डालकर नाम चेक करें। यह तरीका भी बेहद आसान और तुरंत रिजल्ट देने वाला है।
मोबाइल ऐप से भी मिलती है पूरी जानकारी
चुनाव आयोग ने Voter Helpline App भी लॉन्च किया है जिसे आप Google Play Store, Apple App Store या आयोग की वेबसाइट से डाउनलोड कर सकते हैं। ऐप इंस्टॉल करने के बाद EPIC नंबर या मोबाइल नंबर से आसानी से नाम चेक किया जा सकता है। साथ ही राज्य, जिला और निर्वाचन क्षेत्र की जानकारी भरकर भी नाम देखा जा सकता है। यह ऐप यूजर फ्रेंडली है और कई भाषाओं में उपलब्ध है।