Yashasvi Jaiswal: इंग्लैंड के खिलाफ फिर गरजने वाला है जायसवाल का बल्ला, दोहरा शतक दोहराएंगे क्या?

Yashasvi Jaiswal: भारतीय टीम के युवा बल्लेबाज़ यशस्वी जायसवाल ने पिछले कुछ महीनों में जब भी मौका मिला है खुद को साबित किया है। कोच और कप्तान दोनों की उम्मीदों पर वह खरे उतरे हैं। वो फिलहाल बेहतरीन फॉर्म में चल रहे हैं और उनके बल्ले से लगातार रन निकल रहे हैं। इंग्लैंड के खिलाफ पहले टेस्ट मैच में उन्होंने शानदार शतक जड़ा और 101 रनों की पारी खेली। अब जब दूसरा टेस्ट मैच आने वाला है तो टीम मैनेजमेंट को उनसे फिर से एक बड़ी पारी की उम्मीद है।
छक्कों में बना सकते हैं बड़ा रिकॉर्ड
टेस्ट क्रिकेट में यशस्वी जायसवाल अब तक कुल 40 छक्के लगा चुके हैं। अगर वो इंग्लैंड के खिलाफ इस टेस्ट मैच में सिर्फ दो और छक्के मार लेते हैं तो वह ऑस्ट्रेलिया के मार्क वॉ, बांग्लादेश के तमीम इकबाल, वेस्टइंडीज के डैरेन ब्रावो और न्यूजीलैंड के कॉलिन डी ग्रैंडहोम को पीछे छोड़ देंगे। इन चारों बल्लेबाजों ने टेस्ट क्रिकेट में 41-41 छक्के लगाए हैं। यशस्वी की मौजूदा फॉर्म को देखते हुए ये आंकड़ा पार करना उनके लिए बिलकुल भी मुश्किल नहीं लगता।
पांच शतक और शानदार शुरुआत
यशस्वी जायसवाल ने साल 2023 में वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट क्रिकेट में डेब्यू किया था। तब से उन्होंने भारतीय टेस्ट टीम की बल्लेबाज़ी में अपनी अहम जगह बना ली है। उन्होंने अब तक 20 टेस्ट मैचों में कुल 1903 रन बना लिए हैं। इसमें पांच शानदार शतक और 10 अर्धशतक शामिल हैं। उनकी खेलने की शैली और आक्रामक अंदाज उन्हें बाकी बल्लेबाजों से अलग बनाता है। मैदान पर वह दबाव में भी ठहरकर खेलते हैं और जब मौका मिलता है तो गेंदबाज़ों पर हमला करने से नहीं चूकते।
इंग्लैंड के खिलाफ हमेशा दिखा है दम
इंग्लैंड के खिलाफ यशस्वी जायसवाल का रिकॉर्ड काफी दमदार रहा है। उन्होंने अब तक इस टीम के खिलाफ 6 टेस्ट मैचों की 11 पारियों में कुल 817 रन बना दिए हैं। इसमें दो दोहरे शतक भी शामिल हैं। यानी इंग्लैंड की गेंदबाज़ी के सामने उनका बल्ला खूब चलता है। अब जब भारत एक बार फिर से इंग्लैंड के खिलाफ मैदान में उतरने जा रहा है तो सभी की निगाहें जायसवाल पर टिकी होंगी। ऐसे खिलाड़ी न सिर्फ रिकॉर्ड बनाते हैं बल्कि मैच का रुख भी पलट सकते हैं।