WI vs PAK: वेस्टइंडीज ने पाकिस्तान को 202 रन से हराया, मोहम्मद रिज़वान की विकेट बनी चर्चा का विषय

WI vs PAK: वेस्टइंडीज और पाकिस्तान के बीच खेले गए तीसरे वनडे मैच में कैरेबियाई टीम ने 202 रनों से धमाकेदार जीत दर्ज की। इस जीत के साथ वेस्टइंडीज ने तीन मैचों की वनडे सीरीज़ 2-1 से अपने नाम कर ली। यह 1991 के बाद पहला मौका है जब वेस्टइंडीज ने पाकिस्तान के खिलाफ द्विपक्षीय वनडे सीरीज़ जीती है। मैच में कप्तान शाई होप की शतकीय पारी और तेज़ गेंदबाज़ जेडन सील्स की घातक गेंदबाज़ी ने पाकिस्तान को पूरी तरह पस्त कर दिया। पाकिस्तान की टीम महज 92 रनों पर ढेर हो गई और उसके केवल तीन बल्लेबाज़ ही दहाई का आंकड़ा पार कर सके।
पहली ही गेंद पर आउट हुए मोहम्मद रिज़वान
मैच के बाद सबसे ज़्यादा चर्चा पाकिस्तान के कप्तान मोहम्मद रिज़वान के अजीबोगरीब आउट होने की हो रही है। वेस्टइंडीज ने पहले बल्लेबाज़ी करते हुए पाकिस्तान को 295 रनों का लक्ष्य दिया था, जिसके जवाब में पाकिस्तान की टीम 29.2 ओवर में सिर्फ 92 रन ही बना सकी। रिज़वान, जो चौथे नंबर पर बल्लेबाज़ी करने उतरे थे, पहली ही गेंद पर जेडन सील्स की इन-स्विंग डिलीवरी को समझ नहीं पाए और क्लीन बोल्ड हो गए। बिना खाता खोले पवेलियन लौटने वाला यह उनका वनडे करियर का पहला ‘डक’ था, जबकि अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में यह उनके करियर का तीसरा ‘डक’ रहा।
Rizwan missed his century by exactly 100 runs 🤐
– But his reaction seems as if he got bowled on 99 😯
– What's your take on this 🤔 https://t.co/SD5YQmsdux
— Richard Kettleborough (@RichKettle07) August 13, 2025
अंपायर रिचर्ड केटलबरो ने उड़ाया मज़ाक
रिज़वान के आउट होने के अंदाज़ ने सोशल मीडिया पर खूब सुर्खियां बटोरीं। इंग्लैंड के जाने-माने अंपायर रिचर्ड केटलबरो ने भी मज़ाक उड़ाते हुए X (पूर्व ट्विटर) पर एक वीडियो शेयर किया। उन्होंने लिखा, “रिज़वान शतक से 100 रन से चूक गए, लेकिन उनके रिएक्शन से लगा जैसे 99 रन पर आउट हुए हों। आप क्या कहेंगे?” इस पोस्ट के बाद फैंस ने भी रिज़वान पर चुटकी लेना शुरू कर दिया और उनके आउट होने का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया।
वेस्टइंडीज की शानदार बल्लेबाज़ी और गेंदबाज़ी
मैच में पहले बल्लेबाज़ी करते हुए वेस्टइंडीज ने 50 ओवर में 6 विकेट खोकर 294 रन बनाए। कप्तान शाई होप ने 120 रनों की नाबाद पारी खेली, जबकि अन्य बल्लेबाज़ों ने भी उपयोगी योगदान दिया। लक्ष्य का पीछा करते हुए पाकिस्तान की शुरुआत बेहद खराब रही और 2.5 ओवर में ही 8 रन पर तीन विकेट गिर गए। पांच बल्लेबाज़ तो खाता भी नहीं खोल पाए। वेस्टइंडीज के तेज़ गेंदबाज़ जेडन सील्स ने करिश्माई प्रदर्शन करते हुए 18 रन देकर 6 विकेट चटकाए और पाकिस्तान को करारी हार झेलने पर मजबूर कर दिया। यह हार पाकिस्तान के लिए न सिर्फ शर्मनाक रही, बल्कि सीरीज़ भी उनके हाथ से निकल गई।