मनोरंजन

जब दिलजीत ने तोड़ी सरहद की रेखा! ‘Sardaarji 3’ को लेकर क्यों भड़की जनता, फिल्म से बना राष्ट्रीय मुद्दा

पंजाबी और बॉलीवुड सिनेमा के सुपरस्टार दिलजीत दोसांझ इन दिनों अपनी फिल्म ‘Sardaarji 3′ को लेकर विवादों में घिर गए हैं। यह फिल्म भारत में रिलीज नहीं हो रही बल्कि विदेशों में 27 जून को रिलीज हो रही है। दिलचस्प बात ये है कि फिल्म में पाकिस्तानी एक्ट्रेस हानिया आमिर ने भी काम किया है। इसी वजह से भारत के कई दर्शक इस फिल्म का विरोध कर रहे हैं। सोशल मीडिया पर इसे लेकर गुस्सा फूट पड़ा है और लोग इस फैसले को शर्मनाक बता रहे हैं।

पाकिस्तान में रिलीज की खबर से भड़के लोग

हाल ही में एक स्क्रीनशॉट वायरल हुआ जिसमें देखा गया कि ‘सरदारजी 3’ पाकिस्तान के सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही है। लाहौर, कराची, इस्लामाबाद, फैसलाबाद और सियालकोट जैसे शहरों के सिनेमाघरों में यह फिल्म लिस्ट की गई है। इससे लोगों का गुस्सा और भी भड़क गया। सोशल मीडिया पर कई लोगों ने कहा कि जब भारत में इसे रिलीज नहीं किया जा रहा तो पाकिस्तान में रिलीज करना देश के जख्मों पर नमक छिड़कने जैसा है।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by DILJIT DOSANJH (@diljitdosanjh)

 क्यों हो रहा है इतना विरोध?

कुछ दिन पहले जम्मू-कश्मीर की पहलगाम घाटी में पाकिस्तान से आए आतंकियों ने 27 लोगों की हत्या कर दी थी। इस घटना के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच एक बार फिर तनाव का माहौल बन गया। इसके चलते भारत में पाकिस्तानी कलाकारों के खिलाफ माहौल और कड़ा हो गया। इसी दौरान जब यह खबर आई कि ‘सरदारजी 3’ में पाकिस्तानी एक्ट्रेस हानिया आमिर ने काम किया है और फिल्म पाकिस्तान में रिलीज होगी तो लोगों ने विरोध तेज कर दिया।

दिलजीत की सफाई और मेकर्स का फैसला

इस विवाद पर दिलजीत दोसांझ ने पहले ही सफाई दी थी कि फिल्म की शूटिंग इस आतंकी घटना से पहले पूरी हो चुकी थी। उन्होंने यह भी कहा कि मेकर्स को घाटे से बचाने के लिए फिल्म को बाहर रिलीज किया जा रहा है। हालांकि भारत में विरोध को देखते हुए फिल्म को देश में नहीं लाया गया। यह फैसला मेकर्स और डिस्ट्रीब्यूटर्स ने मिलकर लिया ताकि और विवाद न हो।

क्या आगे भी दिलजीत पर पड़ेगा असर?

अब सवाल ये उठता है कि क्या इस फिल्म के विरोध का असर दिलजीत दोसांझ के करियर पर पड़ेगा या नहीं। ‘अमर सिंह चमकीला’ जैसी हिट फिल्म देने वाले दिलजीत को जहां एक तरफ विदेशों में खूब प्यार मिल रहा है वहीं भारत में उनका विरोध तेजी से बढ़ रहा है। इस पूरी घटना ने ये साफ कर दिया है कि आज दर्शक सिर्फ फिल्म की कहानी नहीं बल्कि उसके पीछे की सच्चाई भी जानना चाहते हैं। ऐसे में आने वाले दिनों में दिलजीत को और भी सोच-समझकर कदम उठाने होंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button