Tata Advanced Systems का बड़ा कमाल, Indra के साथ मिलकर बनाई अगली पीढ़ी की नेवील रडार

भारतीय सेना ने आत्मनिर्भरता की दिशा में एक और बड़ा मुकाम हासिल किया है। Tata Advanced Systems (TASL) ने स्पेन की प्रमुख इंजीनियरिंग कंपनी इंद्रा (Indra) के सहयोग से नेक्स्ट-जनरेशन राडार विकसित किया है। यह राडार भारतीय नौसेना की वायु निगरानी क्षमताओं को मजबूत करेगा। TASL ने इस आधुनिक नेवल एयर सर्विलांस राडार (3D-ASR) को तैयार कर, इसे भारतीय नौसेना के युद्धपोत पर सफलतापूर्वक स्थापित किया। यह उपलब्धि भारत की रक्षा आत्मनिर्भरता की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम मानी जा रही है।
कर्नाटक में राडार उत्पादन और परीक्षण
TASL ने बताया कि 3D-ASR राडार का उत्पादन और असेंबलिंग भारत में पहली बार किसी कंपनी द्वारा किया गया है। इस राडार को युद्धपोत के सभी सिस्टम्स के साथ बेहतरीन तरीके से जोड़ा गया और समुद्र में कठोर परीक्षण के बाद इसे स्वीकार किया गया। विभिन्न नौसैनिक और हवाई प्लेटफॉर्म के माध्यम से राडार की कार्यक्षमता का परीक्षण किया गया। राडार के उत्पादन को बढ़ाने के लिए टाटा एडवांस्ड सिस्टम्स ने कर्नाटक में एक राडार असेंबली, इंटीग्रेशन और टेस्टिंग प्लांट भी स्थापित किया है, जो राडार की सप्लाई को तेज करेगा।
Advancing India’s Naval Capabilities!
Tata Advanced Systems, in technology collaboration with @IndraCompany , has become the first Indian company to successfully manufacture, deliver, and commission the first 3D Air Surveillance Radar (3D-ASR) – Lanza-N aboard an Indian Navy… pic.twitter.com/enPCWcg5Fe
— Tata Advanced Systems Limited (@tataadvanced) September 11, 2025
अधिकारियों के बयान
TASL के सीईओ और मैनेजिंग डायरेक्टर, सुखरन सिंह ने कहा, “हमारा इंद्रा के साथ सहयोग भारत में राडार निर्माण क्षमताओं को मजबूत करने की साझा प्रतिबद्धता को दर्शाता है। तकनीकी विशेषज्ञता और मजबूत स्थानीय आपूर्ति श्रृंखला के माध्यम से हम उन्नत रक्षा तकनीकों के लिए एक मजबूत इकोसिस्टम तैयार कर रहे हैं।” वहीं, इंद्रा की नेवल बिजनेस यूनिट की प्रमुख आना बुएंडिया ने कहा कि यह परियोजना केवल राडार आपूर्ति तक सीमित नहीं है, बल्कि टाटा एडवांस्ड सिस्टम्स के साथ स्थापित राडार फैक्ट्री के जरिए स्थानीय उत्पादन और कस्टमर सर्विस में भी मदद मिलेगी।
लांजा-एन राडार की खासियत
इंद्रा का लांजा-एन राडार एक अत्याधुनिक लंबी दूरी वाला तीन-आयामी (3D) टैक्टिकल सर्विलांस सिस्टम है। यह राडार किसी विशेष कवरेज एरिया में मित्र और शत्रु दोनों के हवाई और सतही लक्ष्य का पता लगाने में सक्षम है। TASL के अनुसार, यह राडार विभिन्न प्रकार के ड्रोन, सुपरसोनिक फाइटर एयरक्राफ्ट, एंटी-रेडिएशन मिसाइल और सभी प्रकार के नौसैनिक प्लेटफॉर्म की पहचान करने में अत्यधिक प्रभावी है। यह पहली बार है जब लांजा-एन राडार स्पेन के बाहर ऑपरेशनल रूप में तैनात किया गया है, जिससे भारतीय नौसेना की निगरानी और सुरक्षा क्षमताओं में नया आयाम जुड़ा है।