Sunil Dutt Birthday: सुनील दत्त की आखिरी फिल्म ‘मुन्नाभाई MBBS’ में क्या था ऐसा खास जिसने दर्शकों को रुला दिया, पर्दे पर मचा दिया तहलका

Sunil Dutt Birthday: सुनील दत्त का नाम आते ही आंखों के सामने कई बेहतरीन किरदार तैरने लगते हैं। ‘एक ही रास्ता’ ‘मदर इंडिया’ ‘साधना’ ‘सुजाता’ और ‘पड़ोसन’ जैसी अनगिनत सुपरहिट फिल्मों में उन्होंने अपनी अदाकारी से लोगों के दिलों पर राज किया। 6 जून 2025 को उनकी 96वीं जयंती है। साल 2005 में उन्होंने दुनिया को अलविदा कह दिया लेकिन उनकी फिल्में आज भी दर्शकों के दिलों में जिंदा हैं। सुनील दत्त ने न सिर्फ एक बेहतरीन अभिनेता के रूप में बल्कि निर्माता और निर्देशक के रूप में भी सिनेमा को समृद्ध किया।
‘रेलवे प्लेटफॉर्म’ से शुरू हुआ सफर
सुनील दत्त ने अपने करियर की शुरुआत साल 1955 में फिल्म ‘रेलवे प्लेटफॉर्म’ से की थी। इसके बाद उन्होंने हर तरह के किरदार निभाकर खुद को बहुआयामी अभिनेता साबित किया। चाहे सामाजिक मुद्दों से जुड़ी फिल्में हों या रोमांटिक किरदार उन्होंने हर भूमिका में गहराई और सच्चाई दिखाई। 50 और 60 के दशक में वह हिंदी सिनेमा के सबसे चमकते सितारों में से एक बन गए थे। उनके अभिनय की सादगी और भावनात्मक गहराई उन्हें बाकी कलाकारों से अलग बनाती थी।
View this post on Instagram
‘मुन्नाभाई एमबीबीएस’ में पिता की भूमिका
सुनील दत्त की आखिरी फिल्म ‘मुन्नाभाई एमबीबीएस’ साल 2003 में रिलीज हुई थी। इस फिल्म में वह अपने बेटे संजय दत्त के साथ स्क्रीन शेयर करते नजर आए। फिल्म में उन्होंने हरिप्रसाद शर्मा नाम के एक सख्त लेकिन दिल से कोमल पिता का किरदार निभाया था। इस फिल्म में पिता और बेटे के रिश्ते को बेहद भावुकता से दिखाया गया था और यह बात दर्शकों को बहुत भा गई थी। यह फिल्म जहां कॉमेडी से भरपूर थी वहीं इसमें इमोशन का भी गहरा रंग था जो लोगों को भीतर तक छू गया।
राजकुमार हिरानी की निर्देशन में बनी ब्लॉकबस्टर फिल्म
‘मुन्नाभाई एमबीबीएस’ को राजकुमार हिरानी ने निर्देशित किया था और इसके निर्माता थे विधु विनोद चोपड़ा। फिल्म में संजय दत्त के साथ अरशद वारसी बोमन ईरानी ग्रेसी सिंह और जिम्मी शेरगिल जैसे कलाकारों ने भी शानदार अभिनय किया। यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर भी बड़ी हिट साबित हुई थी। इस फिल्म ने कुल 25 अवॉर्ड अपने नाम किए और साल 2003 की तीसरी सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बनी। महज 10 करोड़ के बजट में बनी इस फिल्म ने 34.82 करोड़ रुपये की कमाई की थी।
एक भावुक विदाई और दर्शकों की यादों में अमर सुनील दत्त
‘मुन्नाभाई एमबीबीएस’ सिर्फ एक फिल्म नहीं थी बल्कि एक अभिनेता की विदाई गीत भी थी। सुनील दत्त ने इस फिल्म के जरिए दर्शकों के दिलों में अपनी आखिरी छाप छोड़ी। यह फिल्म आज भी देखी जाती है और उनके किरदार को आज भी उतना ही पसंद किया जाता है जितना तब किया गया था। उनकी गंभीर आवाज सजीव भावनाएं और सादगी से भरा अभिनय आज भी लोगों को भावुक कर देता है। सुनील दत्त भले ही आज हमारे बीच नहीं हैं लेकिन उनकी फिल्में और यादें हमेशा हमारे साथ रहेंगी।