मनोरंजन

Saiyaara Stars: अहान-अनीत का वायरल वीडियो देख फैंस बोले- इतनी केयरिंग जोड़ी हो तो प्यार हो ही जाए

Saiyaara Stars: फिल्म ‘सैयारा’ ने बॉक्स ऑफिस पर तहलका मचा दिया है और इसकी सफलता ने न केवल फिल्म को बल्कि इसके डेब्यू स्टार्स अहान पांडे और अनीत पड्डा को भी सुर्खियों में ला दिया है। फिल्म में अहान ने कृष्ण कपूर और अनीत ने वाणी का किरदार निभाया है। दोनों की ऑनस्क्रीन जोड़ी को दर्शकों ने बेहद पसंद किया और अब ऐसा लग रहा है कि उनकी केमिस्ट्री रील से रियल लाइफ में भी देखने को मिल रही है। एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें दोनों एक मॉल में साथ नजर आ रहे हैं और फैंस इस वीडियो को देखकर यही कह रहे हैं कि ये जोड़ी बस परफेक्ट है।

वायरल वीडियो में दिखा रोमांटिक पल

इस वायरल वीडियो में अहान और अनीत एक ब्रांडेड स्टोर से बाहर आते दिख रहे हैं। दोनों ने अपने चेहरे मास्क से ढके हुए हैं लेकिन फैंस ने उन्हें पहचान लिया है। अनीत ने ब्लू शर्ट, ब्लैक डेनिम और स्नीकर्स पहने हैं जबकि अहान ब्लैक एंड ब्लू लुक में हैं। स्टोर से बाहर निकलते समय अहान अनीत की ओर मुंह कर के पीछे-पीछे चलते हैं, उनकी आंखों में वही फिल्मी प्यार झलकता है। फिर वे घूमकर अनीत की ओर हाथ बढ़ाते हैं। अनीत इस दौरान थोड़ी शर्माती नजर आती हैं। वीडियो में दोनों के साथ टीम के कुछ अन्य लोग और अहान की मां डायन पांडे भी दिखती हैं, जिससे कयास लगाए जा रहे हैं कि इस रिश्ते को पारिवारिक मंजूरी मिल चुकी है।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by FILMYGYAN VIDEOS (@filmygyanvideos)

फैंस को भाया दोनों का रियल केमिस्ट्री

वीडियो में दोनों के बीच की केमिस्ट्री इतनी साफ नजर आ रही है कि फैंस खुशी से झूम उठे हैं। एक और वीडियो में दोनों स्टोर के अंदर शॉपिंग करते हुए और एक-दूसरे से बात करते हुए नजर आते हैं। उस समय उनके चेहरे पर मास्क नहीं है, लेकिन बाहर निकलते समय दोनों मास्क पहन लेते हैं। इस वीडियो के वायरल होते ही सोशल मीडिया पर फैंस की प्रतिक्रियाओं की बाढ़ आ गई है। किसी ने लिखा, “कृष कपूर अब भी किरदार में हैं।” तो किसी ने कहा, “अहान ने जिस तरह से अनीत की तरफ प्यार से हाथ बढ़ाया, वो देख कर दिल खुश हो गया।” फैंस की यही इच्छा है कि फिल्म जैसी इनकी जोड़ी असल जिंदगी में भी कायम रहे।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by F I L M Y G Y A N (@filmygyan)

500 करोड़ की कमाई, डेब्यू स्टार्स की जबरदस्त शुरुआत

फिल्म ‘सैयारा’ ने अब तक 500 करोड़ रुपये से अधिक की कमाई कर ली है और यह अब तक की सबसे बड़ी ब्लॉकबस्टर रोमांटिक फिल्म बन चुकी है। खास बात यह है कि यह फिल्म दो नए चेहरों – अहान पांडे और अनीत पड्डा – की डेब्यू फिल्म है, जिसने इन्हें रातोंरात स्टार बना दिया है। इस फिल्म का निर्देशन मोहित सूरी ने किया है, जो पहले भी रोमांटिक और इमोशनल फिल्मों में माहिर रहे हैं। दर्शकों का कहना है कि इस फिल्म ने बॉलीवुड का पुराना इमोशनल फ्लेवर फिर से वापस ला दिया है। फिल्म के गाने हर जगह छाए हुए हैं और लोग उन्हें बार-बार सुन रहे हैं। ऐसे में अहान और अनीत की जोड़ी को लेकर फैंस की उम्मीदें और भी बढ़ गई हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button