Radha Yadav को मिली कप्तानी की जिम्मेदारी, ऑस्ट्रेलिया में करेंगी कमाल या होंगी सवालों में?

Radha Yadav: भारत-A महिला क्रिकेट टीम 2025 में ऑस्ट्रेलिया दौरे पर तीन फॉर्मेट की सीरीज़ खेलेगी। इस दौरे में टीम तीन T20, तीन वनडे और एक चार दिवसीय मैच खेलेगी जो ऑस्ट्रेलिया-A टीम के खिलाफ होगा। यह दौरा 7 अगस्त से 24 अगस्त 2025 तक चलेगा। इस बार टीम की कप्तानी की जिम्मेदारी अनुभवी स्पिनर राधा यादव को सौंपी गई है। चयनकर्ताओं ने सभी फॉर्मेट के लिए टीमों की घोषणा कर दी है। इस सीरीज़ को भविष्य की भारतीय महिला क्रिकेट प्रतिभाओं के लिए बड़ा मौका माना जा रहा है।
श्रेयंका पाटिल और तितास साधू की वापसी ने बढ़ाई ताकत
ऑफ स्पिनर श्रेयंका पाटिल और तेज गेंदबाज तितास साधू की टीम में वापसी हुई है। दोनों खिलाड़ी चोट के कारण लंबे समय से टीम से बाहर थीं। श्रेयंका पिछले साल संयुक्त अरब अमीरात में हुए महिला T20 वर्ल्ड कप के बाद से नहीं खेल पाई थीं। हालांकि अब उन्हें वेस्ट इंडीज में सितंबर में होने वाली महिला कैरेबियन प्रीमियर लीग (WCPL) में खेलने का मौका मिल चुका है। वहीं तितास को श्रीलंका की ट्राई सीरीज़ और इंग्लैंड दौरे से बाहर रखा गया था, लेकिन अब उन्हें खेलने की इजाजत मिल गई है।
🚨 NEWS 🚨
Squad for India A Women’s Tour of Australia 2025 announced.
Details 🔽 #TeamIndiahttps://t.co/gKV1iYvMxl
— BCCI Women (@BCCIWomen) July 10, 2025
राधा यादव को मिली कप्तानी, शेफाली वर्मा भी टीम में शामिल
राधा यादव को टी20, वनडे और चार दिवसीय सभी प्रारूपों में टीम की कमान सौंपी गई है। मिनु मणि को उपकप्तान बनाया गया है। सलामी बल्लेबाज शेफाली वर्मा को भी तीनों टीमों में जगह मिली है। हालांकि इंग्लैंड दौरे पर शेफाली का प्रदर्शन खास नहीं रहा। उन्होंने अब तक चार मैचों में सिर्फ 101 रन बनाए हैं और उनका सर्वाधिक स्कोर 47 रन रहा है। फिर भी टीम प्रबंधन ने उन पर भरोसा जताया है और उन्हें मौका दिया गया है।
टीम की पूरी सूची और रणनीतिक नजरिया
टी20 टीम में राधा यादव (कप्तान), मिनु मणि (उपकप्तान), शेफाली वर्मा, डी. वृंदा, सजना सज्जीवन, उमा छेत्री (विकेटकीपर), राघवी बिष्ट, श्रेयंका पाटिल*, प्रेमा रावत, नंदिनी कश्यप (विकेटकीपर), तनुजा कंवर, जोशिता वी जे, शबनम शकील, सायमा ठाकोर और तितास साधू को शामिल किया गया है। वहीं वनडे और चार दिवसीय टीम में भी यही ढांचा बरकरार रखा गया है जिसमें तेजल हसबनीस और तनुश्री सरकार को अतिरिक्त रूप से शामिल किया गया है। यह दौरा भारतीय महिला क्रिकेट की बेंच स्ट्रेंथ को मजबूत करने का एक बड़ा अवसर साबित हो सकता है।