R Madhavan 54th Birthday: रॉयल आर्मी की ट्रेनिंग छोड़ मुंबई की गलियों में सपनों का पीछा करने वाला लड़का जानिए कैसे बना बॉलीवुड का चमकता सितारा

R Madhavan 54th Birthday: आज बॉलीवुड के मशहूर अभिनेता आर माधवन अपना 54वां जन्मदिन मना रहे हैं। इस खास मौके पर उनके फैंस और बॉलीवुड सितारों ने सोशल मीडिया पर उन्हें बधाइयों से सराबोर कर दिया है। माधवन ने अपनी जिंदगी में जितनी फिल्मी सफलता पाई है उतनी ही दिलचस्प उनकी असल जिंदगी की कहानी भी है।
पढ़ाई में कमजोर लेकिन सपनों में मजबूत
आर माधवन का बचपन आसान नहीं था। आठवीं में फेल हो जाना और दसवीं में सप्लीमेंट्री से पास होना उनके संघर्षों की शुरुआत थी। इसके बावजूद उन्होंने हार नहीं मानी और विदेश में जाकर काम किया। उनका हौसला उन्हें रॉयल आर्मी ऑफ इंग्लैंड तक ले गया जहां उन्होंने ट्रेनिंग भी ली।
View this post on Instagram
कनाडा से इंग्लैंड और फिर मुंबई की राह
18 साल की उम्र में उन्हें कनाडा में भारत का कल्चरल एंबेसडर बनने का मौका मिला। इसके बाद ब्रिटेन में आर्मी कैडेट के रूप में ट्रेनिंग ने उनके आत्मविश्वास को और बढ़ाया। इसी दौरान वह सारिता से मिले जो एयर होस्टेस थीं और सात साल बाद उन्होंने सारिता से शादी कर ली।
टीवी से लेकर फिल्मों तक का सफर
फिल्मों में आने से पहले माधवन टीवी का जाना-पहचाना चेहरा बन चुके थे। ‘डील ऑर नो डील’ जैसे शो और करीब 1800 एपिसोड्स के जरिए उन्होंने अपनी पहचान बनाई। 1998 में फिल्म ‘इन्फर्नो’ से उन्होंने बड़े पर्दे पर कदम रखा और फिर करीब 48 फिल्मों में काम किया।
चॉकलेट हीरो से लेकर 3 इडियट्स तक
आर माधवन को चॉकलेट हीरो कहा जाता है लेकिन उनके अभिनय की रेंज बेहद व्यापक है। ‘3 इडियट्स’ जैसी सुपरहिट फिल्म में आमिर खान और शरमन जोशी के साथ उन्होंने अपनी शानदार एक्टिंग का जलवा दिखाया। 2005 में उनके बेटे वेदांत का जन्म हुआ और आज वह अपनी प्रोफेशनल और पर्सनल लाइफ दोनों में खुशहाल हैं।