PM Modi का ऐलान- पाकिस्तान के आतंकियों ने बहनों का सिंदूर छीना, ऑपरेशन सिंदूर ने सबक सिखाया

PM Modi अपने 75वें जन्मदिवस के अवसर पर मध्य प्रदेश पहुंचे। यहां उन्होंने कई विकास परियोजनाओं का उद्घाटन करने के बाद धार की जनता को संबोधित किया। अपने संबोधन में उन्होंने पाकिस्तान में पल रहे आतंकवाद पर सख्त चेतावनी दी। PM Modi ने कहा कि आतंकवादियों ने हमारी बहनों और बेटियों का सिंदूर लूटने की कोशिश की थी, लेकिन भारत ने “ऑपरेशन सिंदूर” के जरिए पाकिस्तान को करारा जवाब दिया। भारतीय सेना ने आतंकियों के ठिकाने ध्वस्त कर पाकिस्तान को पलक झपकते ही घुटनों पर ला दिया।
पाकिस्तान को सीधी चेतावनी और नए भारत का संदेश
प्रधानमंत्री ने अपने भाषण में कहा कि कल ही देश और दुनिया ने देखा कि किस तरह एक पाकिस्तानी आतंकी अपने हालात पर आंसू बहाता दिखा। यह नया भारत है, जो न तो किसी धमकी से डरता है और न ही झुकता है। यह वही भारत है, जो दुश्मनों के घर में घुसकर मारता है। पीएम मोदी ने स्पष्ट किया कि आतंकवाद के खिलाफ भारत का रुख पहले से कहीं अधिक कठोर और निर्णायक है। साथ ही उन्होंने धार की धरती को वीरता और प्रेरणा की भूमि बताते हुए कहा कि यहां के राजा भोज का साहस हमें सिखाता है कि राष्ट्र की अस्मिता और गौरव की रक्षा के लिए दृढ़ रहना आवश्यक है।
#WATCH | Dhar, Madhya Pradesh | Addressing a public rally, PM Modi says, "Abhi kal hi desh aur duniya ne dekha hai fir ek Pakistani aatanki ne ro ro kar apna haal bataya hai. Ye naya Bharat hai. Ye kisi ki parmanu dhamki se darta nahi hai… Ghar mein ghus ke maarta hai…"
"The… pic.twitter.com/ZP1oPOi9Nx
— ANI (@ANI) September 17, 2025
हैदराबाद मुक्ति दिवस और सरदार पटेल की विरासत
अपने संबोधन में प्रधानमंत्री मोदी ने 17 सितंबर को मनाए जाने वाले “हैदराबाद मुक्ति दिवस” का भी उल्लेख किया। उन्होंने कहा कि यह दिन हमें लौहपुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की अटूट इच्छाशक्ति की याद दिलाता है। भारतीय सेना ने उनके नेतृत्व में हैदराबाद को अत्याचारों से मुक्त कराया और भारत के गौरव की रक्षा की। इस दिन को अब पूरे देश में हैदराबाद मुक्ति दिवस के रूप में मनाया जा रहा है, ताकि आने वाली पीढ़ियां यह जान सकें कि कैसे भारत ने अपने अधिकारों और एकता के लिए संघर्ष किया।
#WATCH | Dhar, Madhya Pradesh | Addressing a public rally, PM Modi says, "Today, September 17, is another historic day. On this day, the nation saw the iron-strong will of Sardar Patel. The Indian army liberated Hyderabad and protected its rights. Decades passed, but no one… pic.twitter.com/MaLhJG2dle
— ANI (@ANI) September 17, 2025
स्वास्थ्य, महिला सशक्तिकरण और परिवार अभियान का शुभारंभ
प्रधानमंत्री मोदी ने अपने भाषण में एक विकसित भारत के चार मजबूत स्तंभों की भी बात की—महिला शक्ति, युवा शक्ति, गरीब और किसान। उन्होंने कहा कि सरकार लगातार इन चार स्तंभों को मजबूत करने के लिए काम कर रही है। धार में आयोजित यह कार्यक्रम पूरे देश के लिए है। इसी क्रम में “स्वास्थ्य, महिला सशक्त और परिवार अभियान” की शुरुआत की गई है। इस अभियान के तहत विजयादशमी यानी 2 अक्टूबर से देशभर में स्वास्थ्य शिविर लगाए जाएंगे। इन शिविरों में सभी जांच और दवाइयां निःशुल्क उपलब्ध कराई जाएंगी। प्रधानमंत्री ने कहा कि यह पहल भारत को सशक्त और स्वस्थ बनाने की दिशा में एक बड़ा कदम है।
#WATCH | Dhar, Madhya Pradesh | Addressing a public rally, PM Modi says, "… Today, I have come here to demand something from my mothers and sisters… All I ask is that all of you should attend these camps (Swasth Nari Sashakt Parivar)without any hesitation… All the tests in… pic.twitter.com/venL1L4zRD
— ANI (@ANI) September 17, 2025