मनोरंजन

Panchayat 4 OTT Release: पांच साल पूरे, ‘पंचायत 4’ का धमाका! रिलीज डेट का खुलासा

Panchayat 4 OTT Release: ‘पंचायत’ के फैंस के लिए बड़ी खुशखबरी है! प्राइम वीडियो ने बहुप्रतीक्षित वेब सीरीज़ ‘पंचायत सीज़न 4’ की घोषणा कर दी है। साल 2020 में शुरू हुई इस सीरीज़ ने अपनी सादगी और दमदार कहानी से दर्शकों के दिलों में खास जगह बना ली थी। अब इसकी पांचवीं वर्षगांठ पर मेकर्स ने फैंस को नया तोहफा दिया है। ‘पंचायत 4’ का ऑफिशियल स्ट्रीमिंग डेट भी सामने आ चुका है, जिससे फैंस की खुशी दोगुनी हो गई है।

कब और कहां देख पाएंगे ‘पंचायत 4’?

‘पंचायत 4’ का इंतजार कर रहे दर्शकों के लिए अच्छी खबर यह है कि यह वेब सीरीज़ 2 जुलाई से प्राइम वीडियो पर स्ट्रीम होगी। इस बार फिर से आपको गांव की उसी दिल को छू लेने वाली कहानी का आनंद मिलेगा। अभिषेक, प्रधान जी, विकास, बृज भूषण और मंजू देवी जैसे आपके पसंदीदा किरदार अपने नए सफर के साथ लौट रहे हैं। गांव की हलचल, मीठी-नोकझोंक और भावनाओं से भरा यह सफर एक बार फिर से दर्शकों को गुदगुदाने और रुलाने के लिए तैयार है।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by prime video IN (@primevideoin)

ड्रामा, इमोशन्स और कॉमेडी का फिर दिखेगा जबरदस्त तड़का

पहले तीन सीज़न में ‘पंचायत’ ने जबरदस्त सफलता हासिल की और ढेरों अवॉर्ड्स भी जीते। इसकी सिंपल लेकिन दिल को छू लेने वाली कहानी, कमाल की एक्टिंग और गांव की खूबसूरत दुनिया ने सभी का दिल जीत लिया। अब सीज़न 4 में फुलेरा की जिंदगी और भी मजेदार और इमोशनल होने वाली है। इस बार दर्शकों को और भी ज्यादा ड्रामा, कॉमेडी और नए ट्विस्ट देखने को मिलेंगे, जिससे यह कहानी फैंस के और करीब आ जाएगी।

ये कलाकार फिर मचाएंगे धमाल

इस सीरीज़ में एक बार फिर से जितेंद्र कुमार (अभिषेक त्रिपाठी), नीना गुप्ता (मंजू देवी), रघुवीर यादव (बृज भूषण दुबे), फैसल मलिक (प्रह्लाद चाचा), चंदन रॉय (विकास), सान्विका (रिंकी), दुर्गेश कुमार, सुनीता राजवार और पंकज झा जैसे शानदार कलाकार नजर आएंगे। इस बार भी कहानी को चंदन कुमार ने लिखा है और निर्देशन की कमान दीपक कुमार मिश्रा और अक्षत विजयवर्गीय ने संभाली है। ‘पंचायत’ को बनाने वाली प्रोडक्शन कंपनी ‘द वायरल फीवर’ (TVF) ने इस सीरीज़ को प्रोड्यूस किया है। अब देखना दिलचस्प होगा कि इस सीज़न में अभिषेक, प्रधान जी और फुलेरा गांव के लोग किन नए चैलेंजेस का सामना करते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button