देश

One Nation One Election: क्या जनता की राय बदलेगी चुनावों का भविष्य या रह जाएगा ये केवल भ्रम

One Nation One Election पर बनी संयुक्त संसदीय समिति अब देश के अलग-अलग हिस्सों का दौरा करेगी। समिति के अध्यक्ष पीपी चौधरी ने बताया कि जनता की राय जानने के लिए सबसे पहले महाराष्ट्र में 17 मई से दौरा शुरू किया जाएगा। इसके बाद उत्तराखंड जम्मू कश्मीर और चंडीगढ़ का दौरा होगा।

हर वर्ग से ली जाएगी राय


समिति अध्यक्ष ने साफ कहा है कि इस दौरे का मकसद सिर्फ राजनीतिक दलों से बात करना नहीं है। मशहूर हस्तियों खिलाड़ियों और आम लोगों से भी बात की जाएगी। समिति हर वर्ग की राय सुनेगी ताकि यह समझा जा सके कि क्या यह योजना देश के लिए लाभकारी साबित हो सकती है।

दिल्ली में हुई बड़ी बैठक

आज दिल्ली में ‘One Nation One Election’ पर समिति की अहम बैठक हुई। इस बैठक में पूर्व सुप्रीम कोर्ट जज जस्टिस हेमंत गुप्ता जस्टिस एस एन झा डॉक्टर बी एस चौहान और वरिष्ठ वकील अभिषेक मनु सिंघवी भी शामिल हुए। इस बैठक में विचार-विमर्श का दौर चला और राय साझा की गई।

समिति में भी राय अलग हो सकती है

पीपी चौधरी ने माना कि लोकतंत्र में सभी की अपनी राय होती है और समिति में भी सभी सदस्य एकमत नहीं हो सकते। लेकिन उनका मानना है कि एक वक्त ऐसा आएगा जब सभी सदस्य देशहित में इस पर सहमति जताएंगे क्योंकि हर नेता देश की भलाई ही चाहता है।

पारदर्शिता के लिए वेबसाइट जरूरी

समिति ने एक नई वेबसाइट लॉन्च करने की तैयारी की है जिससे जनता और सभी हितधारकों की राय ली जा सके। वेबसाइट पर QR कोड की सुविधा भी होगी जिससे सुझाव देना आसान होगा। सभी भाषाओं में विज्ञापन प्रकाशित किए जाएंगे ताकि ज्यादा से ज्यादा लोग अपनी राय दे सकें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button