New Zealand vs Pakistan: पाकिस्तान का बुरा दौर जारी! वनडे सीरीज में भी मिली करारी हार, न्यूजीलैंड ने बनाया नया रिकॉर्ड

New Zealand vs Pakistan: पाकिस्तान क्रिकेट टीम का खराब प्रदर्शन लगातार जारी है। चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में निराशाजनक प्रदर्शन के बाद टीम न्यूजीलैंड दौरे पर गई थी लेकिन वहां भी हालात नहीं बदले। पहले पाकिस्तान को 5 मैचों की टी20 सीरीज में हार मिली और अब वनडे सीरीज में भी टीम को करारी शिकस्त झेलनी पड़ी है।
दूसरे वनडे में पाकिस्तान को 84 रनों से मिली हार
न्यूजीलैंड ने दूसरे वनडे में पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवरों में 8 विकेट के नुकसान पर 292 रन बनाए। न्यूजीलैंड के लिए विकेटकीपर-बल्लेबाज मिशेल हे ने 99 रनों की नाबाद पारी खेली। पाकिस्तान के लिए मोहम्मद वसीम जूनियर और सुफियान मुकीम ने 2-2 विकेट लिए लेकिन गेंदबाजी में कोई बड़ा प्रभाव नहीं दिखा।
ODI series secured in Hamilton! A maiden ODI five-wicket bag for Ben Sears (5-59) and career-best ODI figures for Jacob Duffy (3-35) helps bowl out the visitors for 208. Catch-up on all scores | https://t.co/6hz577JnyD #NZvPAK #CricketNation pic.twitter.com/mRi2TOYyr1
— BLACKCAPS (@BLACKCAPS) April 2, 2025
पाकिस्तान की बल्लेबाजी बुरी तरह फ्लॉप
292 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी पाकिस्तान टीम की शुरुआत बेहद खराब रही। 11.4 ओवरों में ही टीम के 5 बल्लेबाज पवेलियन लौट गए और सभी सिंगल डिजिट स्कोर पर आउट हुए। कप्तान मोहम्मद रिजवान भी बड़ा स्कोर नहीं बना सके। हालांकि निचले क्रम के बल्लेबाजों ने कुछ संघर्ष किया लेकिन टीम को जीत नहीं दिला सके।
नसीम शाह और फहीम अशरफ की जुझारू पारी
पाकिस्तान ने 114 रनों पर 8 विकेट गंवा दिए थे लेकिन इसके बाद फहीम अशरफ और नसीम शाह ने 9वें विकेट के लिए 60 रनों की साझेदारी की। फहीम अशरफ ने 73 रन बनाए जबकि नसीम शाह ने अपना पहला वनडे अर्धशतक पूरा किया। हालांकि दोनों की यह जुझारू पारी भी टीम को हार से नहीं बचा सकी।
A maiden ODI five-wicket haul for Ben Sears in Hamilton
NZvPAK : https://t.co/SpswJhoStN pic.twitter.com/dFqEoR7TIJ
— ICC (@ICC) April 2, 2025
न्यूजीलैंड ने सीरीज अपने नाम की
नसीम शाह के आउट होते ही पाकिस्तान की पूरी टीम 208 रनों पर सिमट गई और न्यूजीलैंड ने 84 रनों से मैच जीत लिया। न्यूजीलैंड के गेंदबाज बेन सीयर्स ने 5 विकेट लेकर पाकिस्तान की हार में अहम भूमिका निभाई। न्यूजीलैंड ने इस जीत के साथ 3 मैचों की सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त बना ली है। तीसरा और आखिरी मैच 5 अप्रैल को माउंट माउंगानुई में खेला जाएगा।