खेल

Jasprit Bumrah का ‘आराम’ या टीम इंडिया की मुश्किलें? दूसरे टेस्ट से बाहर होने पर उठे सवाल

Jasprit Bumrah: इंग्लैंड के खिलाफ खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच में जब टीम इंडिया का प्लेइंग इलेवन सामने आया तो हर किसी को हैरानी हुई। जसप्रीत बुमराह जैसे दिग्गज गेंदबाज का नाम उसमें नहीं था। जानकारी दी गई कि उन्हें ‘आराम’ दिया गया है। लेकिन सवाल यह उठता है कि क्या 8 दिन का गैप भी बुमराह को रिफ्रेश नहीं कर पाया?

3 टेस्ट खेलने की थी पहले से योजना, लेकिन कौन से?

जब BCCI ने इंग्लैंड सीरीज के लिए टीम की घोषणा की थी, तब यह बात सामने आई थी कि जसप्रीत बुमराह केवल 3 टेस्ट खेलेंगे। लेकिन यह साफ नहीं किया गया कि कौन-से तीन। अब दूसरे ही मैच से उन्हें बाहर बैठाकर यह सवाल खड़ा कर दिया गया है कि टीम को मुश्किल में छोड़कर यह ‘वर्कलोड मैनेजमेंट’ आखिर किसकी रणनीति है?

Jasprit Bumrah का ‘आराम’ या टीम इंडिया की मुश्किलें? दूसरे टेस्ट से बाहर होने पर उठे सवाल

 पहले टेस्ट में हार के बाद आराम कितना सही?

पहला टेस्ट भारत हार चुका है और अब दूसरा भी अगर फिसल गया, तो 0-2 से पीछे होकर सीरीज में वापसी करना लगभग असंभव होगा। इंग्लैंड की आक्रामक बैज़बॉल शैली के आगे भारत के पास अनुभवी गेंदबाज ही हथियार होते हैं। ऐसे में बुमराह जैसे सीनियर बॉलर का न खेलना भारी पड़ सकता है।

आईपीएल में हर मैच खेलते हैं, फिर टीम इंडिया में थकान?

बात जब IPL की आती है तो बुमराह हर मुकाबले में पूरे जोश से मैदान पर उतरते हैं। 2 महीने के उस व्यस्त शेड्यूल में न थकान दिखती है न वर्कलोड। लेकिन जैसे ही इंटरनेशनल क्रिकेट की बात आती है, बुमराह को ‘आराम’ की जरूरत पड़ जाती है। क्या यह राष्ट्रीय टीम के साथ अन्याय नहीं है?

अब तीसरे टेस्ट में होगी वापसी? या फिर एक और झटका?

अब सबकी नजरें तीसरे टेस्ट पर टिक गई हैं। फैंस और क्रिकेट एक्सपर्ट्स यही उम्मीद कर रहे हैं कि बुमराह कम से कम अगला मुकाबला जरूर खेलें। टीम इंडिया के पास वापसी का रास्ता तभी खुलेगा जब उसके प्रमुख खिलाड़ी मैदान पर उतरेंगे। वरना यह सीरीज भी हाथ से जाती नजर आ रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button